बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नियों के विवाद को लेकर छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, छोटा भाई घर छोड़कर फरार - murder of elder brother - MURDER OF ELDER BROTHER

Murder In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में सगे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. इससे इलाके में हड़कंप मचा है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है. पूरी घटना जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के बरकुराबा गांव की है. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में हत्या
मुजफ्फरपुर में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 8:49 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सगे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. छोटे भाई ने उसपर रॉड से हमलाकर सिर फोड़ दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल था. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मामला तुर्की थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव की है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छोटा भाई घर छोड़कर फरार हो गया.

मुजफ्फरपुर में भाई की हत्या:बताया जा रहा है कि ये हत्या पत्नियों के विवाद को लेकर की गई है. दोनों भाईयों की पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों के विवाद में भाई भी पड़ गए. इस दौरान दोनों भाईयो में गाली गलौज शुरू हो गई.दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की. बड़ा भाई भोला मंडल पर छोटा भाई सोनू मंडल हावी हो गया.

पत्नी के बीच कहासुनी:बताया जाता है कि दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. तभी छोटे भाई ने घर में रखे लोहे के रॉड से भाई पर हमला कर दिया. इसमें उसका सिर फट गया और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

"पत्नियों के विवाद में दो भाई के बीच मारपीट हुई. छोटा भाई सोनू मंडल ने लोहे के रॉड से हमला किया. इसमें भोला की मौत हो गई. दोनों के बीच पूर्व से पारिवारिक विवाद चल रहा था. आरोपी घर से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- प्रभारी प्रमोद कुमार,तुर्की थाना

जांच में जुटी पुलिस:घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी तुर्की थाने की पुलिस को दी.सूचना पर तुर्की थाना की पुलिस और डीएसपी वेस्ट 2 मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एकेएमसीएच भेज दिया गया. पुलिस पड़ोसियों से घटना के संबंध में जानकारी ली और मृतक के परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details