फतेहपुर: जनपद में रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक अजीब मामला सामने आया है. यहां, पत्नी से बुराई की खुन्नस में पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने साढू को शराब पिलाने के बाद मारा-पीटा और हाथ-पैर बांध कर आग लगा दी. गंभीर हालत में साढ़ू को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया. यहां इलाज के दौरान बुधवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव मछरिया निवासी होरीलाल पासवान ने बताया कि भाई किशोर (38) की पत्नी की चार साल पहले मौत हो चुकी थी. उसके दो बेटे सूरज व नीरज हैं. किशोर 29 दिसंबर को किसी काम से शाम को घर से निकला था और घर वापस नहीं आया.
वहीं, देवलान गांव के पास बाग में ग्रामीणों को वह अधजली अवस्था में मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. किशोर ने इलाज के दौरान पुलिस को बताया कि था कि ललौली थाना क्षेत्र के बरौहां गांव के रहने वाले साढ़ू राजू पासवान ने साथी संग शराब पिलाने के बहाने बाग में बुलाया था. पूर्व की खुन्नस को लेकर शराब पिलाने के बाद उसे मारा-पीटा और उसे जान से मारने की नीयत से जैकेट में आग लगा दी. होरीलाल ने बताया कि भाई किशोर ने कुछ दिन पहले ही साढ़ू राजू पासवान के चरित्र को लेकर उसकी पत्नी से शिकायत की थी. तभी से वह खुन्नस मान रहा था. वहीं, इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई.
वहीं, मामले पर गाजीपुर थाना प्रभारी प्रमोद मौर्य ने बताया कि साढ़ू समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.