उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किराए के मकान में मिला भाई-बहन का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - Brother Sister Dead Body Rudrapur - BROTHER SISTER DEAD BODY RUDRAPUR

Siblings Dead Body Found in Rudrapur रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम भेज दिया गया है. पुलिस भी हत्या या आत्महत्या के एंगल से जांच में जुट गई है.

Siblings Dead Body Found in Rudrapur
पुलिस की टीम (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 8, 2024, 4:47 PM IST

रुद्रपुर:उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. शव मिलने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीय लोगों और मकान मालिक से जानकारी ली. फिलहाल, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटनास्थल पर पुलिस का वाहन (फोटो- ईटीवी भारत)

पुलिस के मुताबिक, आज सुबह सूचना मिली थी कि रुद्रपुर के सिंह कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले उत्तर प्रदेश के बरेली के दरियागंज निवासी युवक और उसकी बहन का शव कमरे में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला है. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बहन का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. जबकि, भाई का शव झूलता हुआ मिला. पुलिस की मानें तो युवती के गले पर दबाने के निशान मिले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन कुछ दिन पहले ही यहां पर किराए में रहने आए थे. युवक यहां पर ठेला लगाने का काम करता था.

आज सुबह मकान मालिक किसी काम से कमरे के पास पहुंचा और उन्हें जगाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं हुई. जब मकान मालिक ने खिड़की से झांक कर देखा तो युवती फर्श पर पड़ी हुई थी. जबकि, युवक का शव पास में ही पड़ा था. जिसे देख उसके होश उड़ गए और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.

उधर, भाई-बहन के शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रुद्रपुर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भाई-बहन की मौत की सूचना थाना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक की टीम को मौके पर भेजा गया है. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.

लक्सर में किशोरी को लेकर युवक फरार:लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव से एक नाबालिग 15 वर्षीय किशोरी को दो बच्चों का पिता बहला फुसलाकर फरार हो गया है. किशोरी के पिता ने कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details