मेरठ : जिले में थाना गंगानगर क्षेत्र में भाजपा नेता के दिव्यांग बेटे की दुल्हन शादी के महज चार दिन बाद लाखों का माल लेकर फरार हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर सोमवार को भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर घेराव कर दिया. पीड़ित परिवार ने एसएसपी को आरोपी दुल्हन का सामान ले जाते समय का सीसीटीवी वीडियो दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की. मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जानकारी के मुताबिक, थाना गंगानगर के रहने वाले भाजपा नेता अशोक का इकलौता बेटा दिव्यांग है. बेटे अनुज की शादी के लिए पूर्व पार्षद ने भावपुर निवासी अपने परिचित अमोद कुमार से संपर्क किया था. अमोद ने उनकी मुलाकात चांदपुर के रहने वाले कुलदीप और गजरौला के राजेश उर्फ भूरा से कराई थी. दोनों युवकों ने अशोक से कहा, शादी का खर्चा उन्हें खुद उठाना होगा. इसके बाद उन्होंने अशोक की मुलाकात गजरौला की रहने वाली महिला से कराई. आरोप है कि शादी के लिए साढ़े छह लाख की रकम लेकर महिला ने रीना नाम की अपनी बेटी से अनुज की शादी कर दी.