झांसी: जिले में एंटी करप्शन टीम ने शिक्षा विभाग के एक और बाबू को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया. दरअसल, शिक्षा विभाग के कनिष्ठ लिपिक ने शिक्षिका को बहाल करने के एवज में उनसे डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी. एंटी करप्शन टीम के द्वारा बिछाए गए जाल में 50 हजार एडवांस के तौर लेते हुए बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.
टीम के अनुसार बाबू की संपत्ति और बैंक अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. चार माह पहले भी शिक्षा विभाग के एक बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.
एंटी करप्शन टीम में शिकायत करने वाले सीपरी बाजार थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमार पाठक ने बताया कि उनकी पत्नी जागृति पाठक उच्च प्राथमिक विद्यालय पच्चरगढ़ (कम्पोजिट स्कूल) झांसी के ब्लॉक चिरगांव में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात थीं.
3 अगस्त को ग्राम प्रधान पच्चरगढ़ एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में लगाये गये आरोपों के आधार पर झांसी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा उनकी पत्नी जागृति पाठक से अपना स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित देने के लिए कहा गया था. 16 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी चिरगांव की रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी ने शिकायतकर्ता की पत्नी को निलम्बित कर दिया था. निलम्बन अवधि में शिकायतकर्ता की पत्नी जागृति पाठक को कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय विकास खण्ड मोंठ से सम्बद्ध कर दिया था.