उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी BSA दफ्तर में रिश्वतखोरी, 50 हजार रुपये घूस लेते बाबू गिरफ्तार - JHANSI NEWS

झांसी की एंटी करप्शन टीम ने शिक्षा विभाग के एक और बाबू को पचास हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
बीएसए ऑफिस में दूसरा बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार (photo credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 8:54 PM IST

झांसी: जिले में एंटी करप्शन टीम ने शिक्षा विभाग के एक और बाबू को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया. दरअसल, शिक्षा विभाग के कनिष्ठ लिपिक ने शिक्षिका को बहाल करने के एवज में उनसे डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी. एंटी करप्शन टीम के द्वारा बिछाए गए जाल में 50 हजार एडवांस के तौर लेते हुए बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

टीम के अनुसार बाबू की संपत्ति और बैंक अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. चार माह पहले भी शिक्षा विभाग के एक बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.


एंटी करप्शन टीम में शिकायत करने वाले सीपरी बाजार थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमार पाठक ने बताया कि उनकी पत्नी जागृति पाठक उच्च प्राथमिक विद्यालय पच्चरगढ़ (कम्पोजिट स्कूल) झांसी के ब्लॉक चिरगांव में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात थीं.

3 अगस्त को ग्राम प्रधान पच्चरगढ़ एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में लगाये गये आरोपों के आधार पर झांसी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा उनकी पत्नी जागृति पाठक से अपना स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित देने के लिए कहा गया था. 16 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी चिरगांव की रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी ने शिकायतकर्ता की पत्नी को निलम्बित कर दिया था. निलम्बन अवधि में शिकायतकर्ता की पत्नी जागृति पाठक को कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय विकास खण्ड मोंठ से सम्बद्ध कर दिया था.

इसे भी पढ़ें -रिश्वतखोर दरोगा चढ़ा एंटी करप्शन के हत्थे, 20 हजार लेते गिरफ्तार, FIR से नाम हटाने के लिए मांगे थे 35 हजार - SI ARRESTED FOR TAKING BRIBE

बीएसए दफ्तर में तैनात लिपिक रमाशंकर सोनकिया के द्वारा निलम्बन आदेश को निरस्त कराकर बहाल कराने के एवज में उनसे डेढ़ लाख रुपये की मांग की गयी. इसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन टीम से की. दोपहर लगभग 2 बजे शिकायतकर्ता 50 हजार लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और अपनी कार में बाबू को बैठा लिया. जैसे ही बाबू ने रिश्वत के पैसे अपनी जैकेट में रखे, वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बाबू को लेकर टीम सदर बाजार थाने पहुंची. वहां एंटी करप्शन टीम बाबू से इस मामले में पूछताछ कर रही है.

शिक्षिका जागृति पाठक ने आरोप लगाया कि बीएसए के स्टेनो देवेंद्र सभी शिक्षकों से रुपये मांगते हैं. अगर कोई शिक्षक अवकाश भी लेता है, तो उसके तीन हजार रुपये देने पड़ते है. वहीं सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम ने रमाशंकर सोनकिया पुत्र स्वर्गाीय रामरतन निवासी- डिफेंस कॉलौनी करगुवांजी थाना नबावाद शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. टीम की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें -एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत ले रहे लेखपाल और मुंशी को किया गिरफ्तार, लेखपालों का हंगामा - BARABANKI BRIBE TAKING LEKHAPAL

ABOUT THE AUTHOR

...view details