पटना :बीपीएससी 69 वीं का फाइनल रिजल्ट मंगलवार देर रात जारी हो गया. 475 पद की वैकेंसी में 470 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. ऐसे में जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं उनका कहना है कि सफलता हासिल करने के लिए धैर्य के साथ-साथ निरंतर प्रयास करते रहना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रतिदिन प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 6 से 8 घंटे तक की पढ़ाई और मेंस के लिए 10 घंटे की पढ़ाई जरूरी है.
'लक्ष्य को पाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहें' :बीपीएससी 69वीं में चौथा अंक लाने वाले बक्सर के पवन कुमार का कहना है कि लक्ष्य को पाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना जरूरी है. उन्होंने बताया कि यह उनका तीसरा अटेम्प्ट था जिसमें उन्हें सफलता हाथ लगी है. पवन ने कहा कि रिजल्ट में मुझे डीएसपी का पद दिया गया है. मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी मेहनत रंग लायी है. मुझे चौथा रैंक हासिल हुआ है. पवन फिलहाल दिल्ली में रहकर ही यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.
''इस सफलता का श्रेय मैं अपने परिवार के सदस्य और अपने ग्रुप में शामिल दोस्तों को देना चाहता हूं. मेरी ख्वाहिश है कि मैं यूपीएससी की परीक्षा पास कर डीएम के रूप में अपना योगदान दूं. परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को यही कहना चाहता हूं कि अपने लक्ष्य को पाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहें. मैंने प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के लिये प्रतिदिन छह से आठ घंटे पढ़ाई की थी. मेंस परीक्षा के समय 10 से 11 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करता था. प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी में ग्रुप डिस्कशन से भी काफी लाभ मिला.''- पवन कुमार, बीपीएससी में चौथी रैंक पाने वाले
तीसरे अटेम्प्ट में मिली सफलता :बीपीएससी 69वीं में गोपालगंज की संदीप कुमार सिंह ने रैंक 7 प्राप्त किया है. संदीप ने बताया कि सातवां रैंक प्राप्त करना मेरी तीन वर्षों की मेहनत का नतीजा है. यह उनका तीसरा अटेम्प्ट था जिसमें उन्हें यह सफलता हासिल हुई है. मैंने प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के लिये प्रतिदिन 7-8 घंटे तैयारी की थी. मेंस परीक्षा के दौरान प्रतिदिन 10 घंटे तक पढ़ाई की.