मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसे में बीपीएससी शिक्षिका की मौत हो गई. मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय तालीमपुर के एक शिक्षक और शिक्षिका विद्यालय जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में अचानक एक पेड़ की टहनी टूटकर चलती बाइक पर गिर गई. जिससे शिक्षिका की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए.
मुजफ्फरपुर में शिक्षिका की मौत: मृतक शिक्षिका के नाम विशाखा कुमारी है. वह उत्तर प्रदेश बांदा की रहने वाली है. घायल शिक्षक की पहचान शिवराहा मझौलिया के फूलबाबू राय के रूप में हुई है. मीनापुर थानेदार संतोष रजक ने बताया कि स्कूल जाने के क्रम में रास्ते में पेड़ के डाल गिरने से एक शिक्षका की मौत हो गई है दूसरा घायल है जो कि घायल इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.
घटना सीसीटीवी में कैद: पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों शिक्षक अपनी बाइक से जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से एक ट्रक आ रही होती है. सामने से आ रहा ट्रक सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकराता है और पेड़ की डाल टूटकर सड़क से गुजर रहे बाइक पर जा गिरती है.
बाइक से जा रही थी स्कूल: जानकारी के मुताबिक विशाखा देवी आज सुबह अपने पड़ोस में रहने वाले सरकारी टीचर फूलबाबू के साथ बाइक से स्कूल जा रही थी. स्कूल जाने के दौरान जैसे ही बाइक गंगा सागर पुल के पास देवी स्थान पहुंची कि अचानक पेड़ की डाल टूट कर उनके ऊपर गिर गई.