पटना: बिहार के राजधानी पटना में मंगलवार को वीर चंद पटेल पथ पर जदयू कार्यालय के बाहर सैकड़ों बीपीएससी TRE 3.0 अभ्यर्थियोंने जमकर प्रदर्शन किया. इन अभ्यर्थियों ने लिखित आश्वासन की मांग की कि तीसरे चरण के सप्लीमेंट्री रिजल्ट को चौथे चरण की शिक्षक बहाली शुरू होने से पहले जारी किया जाए. अभ्यर्थियों का आरोप है कि समान अंक होने के बावजूद हजारों उम्मीदवार स्कूल में बोर्ड पर तो मौजूद हैं, लेकिन सैकड़ों योग्य अभ्यर्थी रोड पर ही हैं.
पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: बीपीएससी तीसरे चरण के अभ्यर्थी उपेंद्र कुमार ने दर्द भरी बात रखी. उन्होंने कहा कि मेरे बराबर अंक लाने वाले दूसरे अभ्यर्थी क्वालीफाई कर स्कूल में योगदान कर चुके हैं, लेकिन मुझे क्यों नहीं? हमारी मेहनत का फल कहां?” उनका कहना है कि कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जो प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक तीनों में क्वालीफाई किए हैं, लेकिन एक सीट पर ज्वाइन किए हैं. ऐसे में अन्य सीटें खाली रह गईं हैं.
काफी समय बंद रहा जदयू कार्यालय का गेट:प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि 32 दिनों से गर्दनीबाग में धरना स्थल पर बैठे हुए थे, परंतु जब उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. आज जदयू कार्यालय के गेट पर अपना प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल ने अभ्यर्थियों को समझा बुझा कर हटाने का प्रयास किया. अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के कारण जदयू कार्यालय की एंट्री गेट कुछ समय तक बंद रही.
सीटें हैं रिक्त तो जारी हो सप्लीमेंट्री रिजल्ट:अभ्यर्थियों का कहना है कि कट-ऑफ में क्वालीफाई करने के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं मिल रही है, जबकि 22,000 से अधिक सीटें खाली रह गई हैं. दरभंगा से आए शिक्षक अभ्यर्थी अजय मिश्रा ने भी अपनी निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि “मैंने कक्षा 6-8 और 9-10 दोनों श्रेणियों में क्वालीफाई किया है, लेकिन उम्र में सिर्फ दो महीने छोटे होने के कारण मुझे छोड़ दिया गया.
सीटें रह गई है खाली:उन्होंने कहा कि दूसरे अभ्यर्थी जो मुझसे उम्र में 2 महीने बड़े हैं, क्वालीफाई कर गए हैं.” अजय मिश्रा ने बताया कि 88,774 पदों में से लगभग 66,000 सीटों पर रिजल्ट हुआ है, पर कई उम्मीदवार एक से अधिक श्रेणियों में क्वालीफाई करने के कारण केवल एक श्रेणी में ही शामिल किए गए हैं, जिससे अन्य श्रेणियों की सीटें खाली रह गई हैं.