बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ये उम्मीद तो नहीं थी BPSC से..' परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों का दर्द महसूस कीजिए - BPSC PRELIMS RE EXAM

पटना के 20 केंद्रों पर 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स के लिए फिर से परीक्षा ले रही है. परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों में मायूसी दिख रही.

BPSC Prelims Re Exam In Patna
बीपीएससी प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2025, 2:07 PM IST

पटना:विरोध के बीच बीपीएससी प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा हो रही है. परीक्षा देने आयी अभ्यर्थी शानू ने बताया कि ऐसे ही लोग बिहार को बदनाम करते हैं. ऊपर से बीपीएससी के कारण बिहार का नाम खराब हुआ. उसने बताया कि उसने पहले भी परीक्षा दी थी लेकिन उसे रद्द कर दिया गया. इसकी उम्मीद उसे नहीं थी.

"मैं पटना से हूं, मारवाड़ी हाई स्कूल पटना सिटी में मेरा सेंटर है. पहली बार मैंने पेपर दिया था. जो कैंसिल हो गया था. बीपीएससी से ये उम्मीद तो नहीं थी. पिछले दो तीन सालों से अच्छा चल रहा था बीपीएससी का शेड्यूल. इस बार खराब हुआ. बुरा लगा कि बिहार का नाम ऐसे ही खराब करते हैं लोग, ऊपर से बीपीएससी के कारण और खराब हो गया."-शानू, बीपीएससी अभ्यर्थी

13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा: बता दें कि 13 दिसंबर 2024 को बीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा हुई थी. बापू केंद्र पर प्रश्न पत्र देरी से मिलने का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था. इसके बाद आयोग ने इस केंद्र की परीक्षा रद्द कर आज 4 जनवरी को ले रही है.

बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: इसको लेकर विरोध भी हो रहा है. पिछले 15 दिनों बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. अभ्यर्थियों की मांग है कि सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द की जाए. तीन दिनों से प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हैं. पप्पू ने भी शुक्रवार को बिहार में चक्का जाम किया. काफी विरोध के बाद भी आयोग नहीं झूका और परीक्षा ली जा रही है.

सत्यम सहाय, SDM , पटना सिटी (ETV Bharat)

"प्रशासन की ओर से सारी तैयारी है. तीन लेवल के मजिस्ट्रेट है. स्टैटिक, जोनल और फ्लाइंग मैजिस्ट्रेट हरेक सेंटर पर घूम रहे हैं. किसी भी हालत में कोई भी मोबाइल डिवाइस और कोई सामान अंदर नहीं जाने दिया गया है. शांतिपूर्वक सारी प्रक्रिया चल रही है. सारे परीक्षा केन्द्र पर 200 मीटर की दूरी तक 163 लागू है."-सत्यम सहाय, SDM , पटना सिटी

डंडाधिकारी की तैनाती:इधर, परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है. पटना सिटी डीएसपी ने बताया कि इस इलाके में 4 सेंटरों पर परीक्षा ली जा रही है. इस सबी केंद्रों पर डंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों की तैनाती है. अलग से फोर्स भी लगाया गया है.

''पटना सिटी में चार सेंटर है, डंडाधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात है. शांतिपूर्ण पूरी प्रक्रिया चल रही है. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अलग से पुलिस फोर्स लगाया गया है. शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हो रही है.''-डॉ गौरव कुमार, DSP, पटना सिटी

यह भी पढ़ें:'डंडा और झंडा मजबूत कीजिए' आखिर क्यों BPSC अभ्यर्थियों से खेसारी लाल यादव ने कही ये बात जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details