पटना:विरोध के बीच बीपीएससी प्रीलिम्स पुनर्परीक्षा हो रही है. परीक्षा देने आयी अभ्यर्थी शानू ने बताया कि ऐसे ही लोग बिहार को बदनाम करते हैं. ऊपर से बीपीएससी के कारण बिहार का नाम खराब हुआ. उसने बताया कि उसने पहले भी परीक्षा दी थी लेकिन उसे रद्द कर दिया गया. इसकी उम्मीद उसे नहीं थी.
"मैं पटना से हूं, मारवाड़ी हाई स्कूल पटना सिटी में मेरा सेंटर है. पहली बार मैंने पेपर दिया था. जो कैंसिल हो गया था. बीपीएससी से ये उम्मीद तो नहीं थी. पिछले दो तीन सालों से अच्छा चल रहा था बीपीएससी का शेड्यूल. इस बार खराब हुआ. बुरा लगा कि बिहार का नाम ऐसे ही खराब करते हैं लोग, ऊपर से बीपीएससी के कारण और खराब हो गया."-शानू, बीपीएससी अभ्यर्थी
13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा: बता दें कि 13 दिसंबर 2024 को बीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा हुई थी. बापू केंद्र पर प्रश्न पत्र देरी से मिलने का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था. इसके बाद आयोग ने इस केंद्र की परीक्षा रद्द कर आज 4 जनवरी को ले रही है.
बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: इसको लेकर विरोध भी हो रहा है. पिछले 15 दिनों बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. अभ्यर्थियों की मांग है कि सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द की जाए. तीन दिनों से प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हैं. पप्पू ने भी शुक्रवार को बिहार में चक्का जाम किया. काफी विरोध के बाद भी आयोग नहीं झूका और परीक्षा ली जा रही है.