पटना:बिहार लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक और प्रश्न पत्र वायरल होने की घटनाओं को रोकने के लिए तीसरे चरण की शिक्षक बहालीमें नया प्रयोग किया है. इस नवीन प्रयोग के तहत अब जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग प्रश्न पत्र के सेट होंगे. आयोग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. इससे पहले जो तीसरे चरण की परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द हुई थी, उसमें देखने को मिला था कि प्रश्न पत्र की जांच छपाई होती थी वहीं से पेपर लीक हुआ था. ऐसे में बीपीएससी ने इस बार सावधानी बरतते हुए प्रश्न पत्र के छपाई के केंद्र को बदल दिया है.
19-22 जुलाई तक तीसरे चरण की परीक्षा: 19 से 22 जुलाई तक प्रदेश के 27 जिलों के कुल 404 परीक्षा केंद्रों पर तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती की परीक्षा होगी. इस परीक्षा में लगभग 6 लाख के करीब अभ्यर्थी अलग-अलग विषयों के लिए शामिल होंगे. आयोग ने अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है और अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र का शहर भी अलॉट कर दिया है. ऑफलाइन मोड में यह परीक्षा होगी. आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले हर हाल में प्रवेश कर लेने को कहा है. सभी केंद्रों पर जैमर लगाने का निर्देश है और परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा.
10-14 अगस्त के बीच होगा रिजल्ट जारी:आयोग ने इस परीक्षा का परिणाम 10 अगस्त से 14 अगस्त के बीच जारी करने का लक्ष्य रखा है. इससे पहले यह परीक्षा 15 मार्च को हुई थी, जिस दिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दिया गया. झारखंड पुलिस की मदद से पटना पुलिस ने पेपर लीक के सुराग मिलने पर हजारीबाग में छापेमारी की. जहां पता चला कि कोहिनूर बैंक्वेट हॉल में 270 से अधिक अभ्यर्थियों को बैठक प्रश्न पत्र और उसका उत्तर हटवाया जा रहा था. पुलिस ने वहां से जो प्रश्न पत्र जब्त किया, उसकी परीक्षा खत्म होने के बाद प्रश्न पत्र से मिलान किया तो प्रश्न पत्र हू-बहू पाया गया. इसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.