बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हे बांके बिहारी.. री-एग्जाम की सुन लो विनती', BPSC अभ्यर्थियों ने इस्कॉन मंदिर में लगाई गुहार - BPSC CANDIDATES PERFORMED PUJA

नए साल के पहले दिन इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं बीपीएससी अभ्यर्थियों ने बांके बिहारी से री-एग्जाम की गुहार लगाई.

पटना इस्कॉन मंदिर में उमड़ी भीड़
पटना इस्कॉन मंदिर में उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2025, 6:12 PM IST

पटना:दुनिया ने साल 2024 को गुडबाय करते हुए न्यू ईयरका पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ इस्तकबाल किया है. ऐसे में बुधवार को साल 2025 के पहले दिन पटना के तमाम मंदिरों के साथ इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली. वहीं कई बीपीएससी अभ्यर्थी बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे और बीपीएससी परीक्षा फिर से कराने की गुहार लगाई.

बांके बिहारी से रि एग्जाम करने की विनती: बीपीएससी अभ्यर्थी अवनीश यादव ने कहा कि वह नए साल का जश्न मना सकते थे, लेकिन नहीं मना रहे हैं. 15 दिनों से वह लोग गर्दनीबाग धरना स्थल पर डटे हुए हैं और री एग्जाम की मांग कर रहे हैं. गर्दनीबाग धरना स्थल से यहां दर्शन करने आए हैं और फिर यहां से धरना स्थल जाएंगे. उन्होंने बांके बिहारी से विनती की है कि वह सरकार को सद्बुद्धि दें, उन लोगों की जो री एग्जाम की डिमांड है सरकार उसे सुन ले. री एग्जाम से कम में वह किसी हालत में नहीं मानेंगे.

पटना इस्कॉन मंदिर (ETV Bharat)

इस्कॉन मंदिर में उमड़ी भीड़:इस्कॉन मंदिर में भीड़ का आलम यह देखने को मिला कि दोपहर 2:00 बजे तक 3.50 लाख श्रद्धालु पहुंच गए और रात 10:00 बजे तक 7 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. साल के पहले दिन शीतलहर के बीच बांके बिहारी का दर्शन करने के लिए युवाओं में उत्साह अधिक दिखा. युवाओं ने भगवान से मनोकामनाएं भी मांगी और भगवान के सामने नया संकल्प भी लिया. कई बीपीएससी अभ्यर्थी बांके बिहारी का दर्शन करने पहुंचे और री एग्जाम का गुहार लगाए.

इस्कॉन मंदिर में उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

इस साल हासिल कर लेंगे नौकरी: युवती रजनी कुमारी ने बताया कि साल के पहले दिन उन्होंने बांके बिहारी का दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया है. भगवान के सामने उन्होंने संकल्प लिया है कि इस साल वह हर हाल में नौकरी हासिल कर लेंगी और इसके लिए जितना परिश्रम करना होगा वह करेंगी. वह जनरल कंपटीशन का तैयारी कर रही हैं और इस साल का संकल्प उनका यही है की नौकरी हासिल कर लेनी है.

आईआईटी क्वालीफाई का लिया संकल्प: वहीं युवक संजीव कुमार ने कहा कि वह आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए भगवान के सामने संकल्प लिए हैं कि वहां 16 से 17 घंटे पढ़ाई करेंगे और इस वर्ष आईआईटी क्वालीफाई कर जाएंगे.

दिल में बसे रहे बांके बिहारी: दसवीं कक्षा की छात्रा अन्य ने कहा कि उन्होंने बांके बिहारी का दर्शन किया है और भगवान से मांगा है कि दिल में राधा रानी और बांके बिहारी बसे रहें. इसके अलावा उन्होंने भगवान के सामने संकल्प लिया है कि इस वर्ष से वह पढ़ाई में अधिक मेहनत करेंगी. दिन में वह 9 से 10 घंटे तक की पढ़ाई करेंगी और परीक्षाओं में अच्छे अंक लाएंगी.

नए साल के पहले दिन इस्कॉन मंदिर में युवाओं की भीड़ (ETV Bharat)

पढ़ाई में अधिक मेहनत करेंगे:युवक विवेक कुमार ने कहा कि उन्होंने भगवान के सामने संकल्प लिया है की पढ़ाई में अधिक मेहनत करेंगे और इस साल वह अच्छी नौकरी लेकर रहेंगे. भगवान से अभी मांगा है कि उनके काफी दोस्त जो पढ़ाई छोड़कर गर्दनीबाग में अपनी मांग को लेकर धरना स्थल पर डटे हुए हैं. उनके दोस्तों की मांग को सरकार सुन ले और भगवान ऐसा कुछ करें कि सरकार ऐसा करें और उनके दोस्त फिर से पढ़ाई में आ जाएं.

इस्कॉन मंदिर (ETV Bharat)

"31 दिसंबर की शाम से ही भजन कीर्तन का कार्यक्रम जारी है. मायापुर वृंदावन से भजन कीर्तन की टोली आई हुई है और आज साल के पहले दिन रात 10:00 बजे तक भगवान के पट खुले रहेंगे. दिन में भी भगवान के पट बंद नहीं होंगे और भगवान का मधुर भजन कीर्तन चलता रहेगा. दिन के 2:00 तक 3.50 लाख से अधिक लोग आ गए हैं."-नंद गोपाल दास, प्रवक्ता, इस्कॉन मंदिर

8 टन दूध से बना विशेष प्रसाद: इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने कहा कि सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं और इसमें जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. 8 टन दूध का इस्तेमाल करके विशेष प्रसाद तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि बांके बिहारी के दरबार और मंदिर परिसर को भी देश विदेश से मंगाए गए आकर्षक फूलों से सजावट की गई है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details