पटना:दुनिया ने साल 2024 को गुडबाय करते हुए न्यू ईयरका पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ इस्तकबाल किया है. ऐसे में बुधवार को साल 2025 के पहले दिन पटना के तमाम मंदिरों के साथ इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली. वहीं कई बीपीएससी अभ्यर्थी बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे और बीपीएससी परीक्षा फिर से कराने की गुहार लगाई.
बांके बिहारी से रि एग्जाम करने की विनती: बीपीएससी अभ्यर्थी अवनीश यादव ने कहा कि वह नए साल का जश्न मना सकते थे, लेकिन नहीं मना रहे हैं. 15 दिनों से वह लोग गर्दनीबाग धरना स्थल पर डटे हुए हैं और री एग्जाम की मांग कर रहे हैं. गर्दनीबाग धरना स्थल से यहां दर्शन करने आए हैं और फिर यहां से धरना स्थल जाएंगे. उन्होंने बांके बिहारी से विनती की है कि वह सरकार को सद्बुद्धि दें, उन लोगों की जो री एग्जाम की डिमांड है सरकार उसे सुन ले. री एग्जाम से कम में वह किसी हालत में नहीं मानेंगे.
इस्कॉन मंदिर में उमड़ी भीड़:इस्कॉन मंदिर में भीड़ का आलम यह देखने को मिला कि दोपहर 2:00 बजे तक 3.50 लाख श्रद्धालु पहुंच गए और रात 10:00 बजे तक 7 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. साल के पहले दिन शीतलहर के बीच बांके बिहारी का दर्शन करने के लिए युवाओं में उत्साह अधिक दिखा. युवाओं ने भगवान से मनोकामनाएं भी मांगी और भगवान के सामने नया संकल्प भी लिया. कई बीपीएससी अभ्यर्थी बांके बिहारी का दर्शन करने पहुंचे और री एग्जाम का गुहार लगाए.
इस साल हासिल कर लेंगे नौकरी: युवती रजनी कुमारी ने बताया कि साल के पहले दिन उन्होंने बांके बिहारी का दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया है. भगवान के सामने उन्होंने संकल्प लिया है कि इस साल वह हर हाल में नौकरी हासिल कर लेंगी और इसके लिए जितना परिश्रम करना होगा वह करेंगी. वह जनरल कंपटीशन का तैयारी कर रही हैं और इस साल का संकल्प उनका यही है की नौकरी हासिल कर लेनी है.
आईआईटी क्वालीफाई का लिया संकल्प: वहीं युवक संजीव कुमार ने कहा कि वह आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए भगवान के सामने संकल्प लिए हैं कि वहां 16 से 17 घंटे पढ़ाई करेंगे और इस वर्ष आईआईटी क्वालीफाई कर जाएंगे.