बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विरोध के बीच BPSC 70वीं की बापू परीक्षा परिसर की पुनर्परीक्षा आज, 22 केंद्रों पर एग्जाम देंगे 12000 अभ्यर्थी - BPSC 70TH EXAM

बीपीएससी 70वीं की पटना के बापू परीक्षा परिसर की रद्द हुई परीक्षा आज फिर से होने जा रही है. इसके लिए तैयारी पूरी है-

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2025, 6:36 AM IST

पटना : बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षाको लेकर चल रहे विवाद के बीच 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर की स्थगित हुई परीक्षा की पुनर्परीक्षा आज शनिवार 4 जनवरी को पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. 2031 पदों पर आई यह वैकेंसी आयोग के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है.

बापू परीक्षा केंद्र की स्थगित परीक्षा आज: पर आज इसकी प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. लेकिन एक परीक्षा केंद्र, पटना के बापू परीक्षा परिसर में अनियमितता के कारण हंगामा हो गया. इसके बाद आयोग ने इस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया और इसकी पुनर परीक्षा आज 4 जनवरी को आयोजित की जा रही है.

4 जनवरी को पटना के 22 केंद्रों पर री एग्जाम : पटना जिला प्रशासन ने डीएम के नेतृत्व में 24 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, 22 जोनल दंडाधिकारी और साथ उड़न दस्ता टीम प्रतिनियुक्ति किए हैं. पटना डीएम ने स्पष्ट कहा है की परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. परीक्षा केंद्र के आसपास कोई प्रदर्शन करते हुए पाए जाते हैं, या व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करते हैं तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

11 बजे तक प्रवेश कर जाएं परीक्षार्थी : जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आयोग के निर्देश के अनुरूप अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 11:00 से पहले हर हाल में प्रवेश कर जाना होगा. परीक्षार्थियों के पास ओरिजिनल पहचान पत्र के साथ पहचान पत्र की दो प्रति होनी अनिवार्य है.

परीक्षा केंद्र के पास धारा 163 लागू : परीक्षा दिन के 12:00 से 2:00 तक आयोजित की जा रही है. पटना जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र के आसपास भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की है. चार लोग से अधिक का एक साथ एकत्रित होना वर्जित है. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में साइबर कैफे और प्रिंटिंग मशीन की दुकान को बंद रखने का निर्देश है.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग वर्जित : परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के लिए किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाना वर्जित है. परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी अभ्यर्थी और वीक्षक को परीक्षा केंद्र से बाहर निकालने की अनुमति नहीं है.

परीक्षा में अफवाहों से बचें: परीक्षा के अवसर पर #BPSC कार्यालय, पटना में क्रियाशील नियंत्रण कक्ष (0612-2215354) (10ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराह्न तक) तथा 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234 ) पर भी कोई सूचना दी जा सकती है. प्रशासन ने अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की सलाह दी है. पेपर लीक संबंधित कोई भी सूचना किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आती है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन अथवा बिहार पुलिस के साइबर सेल को देने की अपील की है.

पेपर भी सियासत भी : एक तरफ परीक्षार्थी पेपर दे रहे होंगे तो दूसरी ओर पूरे बीपीएससी परीक्षा का री एग्जाम कराने के लिए मांग की जा रही है. इस मामले में अभ्यर्थियों के बाद राजनेता भी कूद पड़े हैं. 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर में हुए हंगामे के बाद जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर बीपीएससी ने सिर्फ एक केंद्र की दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया. छात्रों का कहना है कि परीक्षा में धांधली हुई है फिर से पेपर कराए जाएं. इसको लेकर पूरे बिहार में बवाल मचा हुआ है. सियासी दल सड़क पर हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details