बिहार

bihar

ETV Bharat / state

12 बजे तक 0% वोटिंग, नदी पर पुल नहीं बना तो समस्तीपुर के तेतराही में किया वोट बहिष्कार - Boycott of voting in Samastipur - BOYCOTT OF VOTING IN SAMASTIPUR

Boycott of voting in Samastipur : बिहार के खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में लोगों ने तेतराही मतदान केंद्र (समस्तीपुर जिला) पर वोट का बहिष्कार कर दिया. लोगों की बरसों पुरानी मांग थी कि यहां से गुजरने वाली नदी पर पुल बने लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. दोपहर 12 बजे तक 0 फीसदी मतदान हुआ.

तेतराही मतदान केंद्र समस्तीपुर (खगड़िया लोकसभा क्षेत्र)
तेतराही मतदान केंद्र समस्तीपुर (खगड़िया लोकसभा क्षेत्र) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 3:16 PM IST

Updated : May 7, 2024, 3:25 PM IST

मो. सहफान, पीठासीन पदाधिकारी, तेतराही मतदान केंद्र (ETV Bharat)

समस्तीपुर : बिहार के खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लिए हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में तेतराही मतदान केंद्र संख्या 205 और 206 पर लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. दोपहर 12 बजे तक यहां 0% वोटिंग हुई. पीठासीन पदाधिकारी की मानें तो स्थानीय लोगों ने अपनी मांगों को लेकर वोट का बहिष्कार किया है. इसकी जानकारी जिले के वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है.

''यहां के लोग नदी पर पुल की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया है. हमने वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी है. समय समय पर ऐप के जरिए डिटेल शेयर की जा रही है. सभी को यहां की स्थिति की जानकारी है. दोपहर 12 बजे तक यहां पर 0 फीसदी मतदान हुआ है. अधिकारी पूरे घटनाक्रम से अवेयर हैं.''- मो. सहफान, पीठासीन पदाधिकारी, तेतराही मतदान केंद्र

तेतराही मतदान केंद्र पर वोट बहिष्कार : तीसरे चरण के मतदान को लेकर समस्तीपुर के 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है. लेकिन लोकतंत्र के महापर्व पर बिथान प्रखंड के एक मतदान केंद्र पर वोट बहिष्कार का मामला सामने आया है. दरअसल यहां के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतराही के मतदान केंद्र पर सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक कोई मतदान नहीं हुआ. पीठासीन पदाधिकारी लगातार कंट्रोल रूम तक वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी पहुंचा रहे हैं.

12 बजे तक 0% वोटिंग : वैसे सम्बंधित मामले को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार वोट कास्ट नहीं होने की खबर के बाद सम्बंधित ब्लॉक के बीडीओ व अन्य पदाधिकारी इस केंद्र पर पंहुचे हैं. वहीं इस मतदान केंद्र पर वोटरों से सम्बंधित मिल रहे आंकड़ों के अनुसार बूथ संख्या 205 पर 1103 व बूथ संख्या 206 पर 762 मतदाता हैं. जबकि 12 बजे तक यहां एक भी वोटिंग नहीं हुई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 7, 2024, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details