रायबरेली: यूपी के रायबरेली में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर युवक और युवती ने जान दे दी. माना जा रहा है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका थे. दोनों की अभी पहचान नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित त्रिलोक का पुरवा गांव का बताया जा रहा है. दोनों युवक युवती के प्रेमी प्रेमिका होने का अंदेशा जताया जा रहा है. फिलहाल मौके पर पहुंचकर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस कार्रवाई में लग गई है.
घटनाक्रम के अनुसार सुबह लगभग 8:30 बजे लखनऊ से प्रयागराज को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस के सामने अचानक से एक युवक युवती आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर ऊंचाहार जीआरपी पुलिस मौके पहुंची.