उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर दी जान, दोनों के प्रेमी-प्रेमिका होने की आशंका - Suicide in Raebareli

Boy Girl Committed Suicide in Raebareli: सुबह लगभग 8:30 बजे लखनऊ से प्रयागराज को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस के सामने अचानक से एक युवक युवती आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 12:12 PM IST

रायबरेली: यूपी के रायबरेली में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर युवक और युवती ने जान दे दी. माना जा रहा है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका थे. दोनों की अभी पहचान नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित त्रिलोक का पुरवा गांव का बताया जा रहा है. दोनों युवक युवती के प्रेमी प्रेमिका होने का अंदेशा जताया जा रहा है. फिलहाल मौके पर पहुंचकर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस कार्रवाई में लग गई है.

घटनाक्रम के अनुसार सुबह लगभग 8:30 बजे लखनऊ से प्रयागराज को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस के सामने अचानक से एक युवक युवती आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर ऊंचाहार जीआरपी पुलिस मौके पहुंची.

युवक युवती की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच आंकी जा रही है. दोनों के शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उनके पास से मौके पर कोई दस्तावेज भी नहीं मिले हैं, जिसके चलते उनकी पहचान होने में दिक्कत हो रही है. वहीं युवक के पास से जो मोबाइल मिला है वह भी स्विच ऑफ मिला है.

दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए लखनऊ प्रयागराज रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ. प्रयागराज से लखनऊ को आने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन को लक्ष्मणपुर रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक रोका गया. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः अतिक्रमण हटाने गई मथुरा नगर निगम टीम पर पथराव, जेसीबी के नीचे लेटे लोग, गाड़ी तोड़ी, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details