जयपुर. शहर के आमेर थाना इलाके में एक युवक-युवती के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. कूकस के पास एक फार्म हाउस के अंदर युवक- युवती के शव मिले. शुक्रवार सुबह दोनों के शव को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. दोनों के शव आमेर सैटेलाइट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये गए हैं. प्रथम दृष्टया पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
आमेर थाना अधिकारी अंतिम शर्मा के मुताबिक अमर के कूकस में एक फार्म हाउस के अंदर शुक्रवार सुबह एक युवक युवती का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. दोनों मृतकों के पास मिले दस्तावेज और मोबाइल के आधार पर परिजनों से संपर्क करके सूचना दी गई है. दोनों के शव आमेर सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.