राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फार्म हाउस के अंदर युवक-युवती ने सुसाइड किया, जांच में जुटी पुलिस - सुसाइड

जयपुर के आमेर इलाके में एक युवक-युवती शव मिला. दोनों गुरुवार सुबह से ही घर से लापता थे.

युवक युवती ने सुसाइड किया
युवक युवती ने सुसाइड किया (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 1:42 PM IST

जयपुर. शहर के आमेर थाना इलाके में एक युवक-युवती के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. कूकस के पास एक फार्म हाउस के अंदर युवक- युवती के शव मिले. शुक्रवार सुबह दोनों के शव को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. दोनों के शव आमेर सैटेलाइट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये गए हैं. प्रथम दृष्टया पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

आमेर थाना अधिकारी अंतिम शर्मा के मुताबिक अमर के कूकस में एक फार्म हाउस के अंदर शुक्रवार सुबह एक युवक युवती का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. दोनों मृतकों के पास मिले दस्तावेज और मोबाइल के आधार पर परिजनों से संपर्क करके सूचना दी गई है. दोनों के शव आमेर सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

पढ़ें: Rajasthan: मामूली कहासुनी के बाद दंपती ने की खुदकुशी की कोशिश, पति की मौत

जहां पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. प्रथम दृष्टया पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है. दोनों युवक युवती गुरुवार सुबह से ही घर से लापता थे. परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. परिजनों की ओर से पुलिस को भी लापता होने की जानकारी दी गई थी. पुलिस ने लापता युवक-युवती के फोटो अन्य थानों में भी सर्कुलेट किया. लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला. इसके बाद शुक्रवार सुबह दोनों के शव मिले. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने का प्रयास कर रही है.

पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की पहचान जमवारामगढ़ निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं मृतक लड़की आमेर के नटाटा इलाके की रहने वाली थी. परिजन गुरुवार से ही दोनों की तलाश कर रहे थे. दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. परिजनों और जानकारों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 8, 2024, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details