बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बॉक्सर विजेंदर सिंह लालू यादव से लिपटे, बोले- मुलाकात रही खास - BOXER VIJENDER SINGH

पटना में राबड़ी आवास पर लालू यादव से मिलने कई लोग आते हैं. इसी कड़ी में बॉक्सर विजेंदर सिंह भी पहुंचे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

BOXER VIJENDER SINGH MEET LALU PRASAD YADAV
लालू यादव से मिले बॉक्सर विजेंदर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2025, 3:16 PM IST

पटना :मशहूर बॉक्सर विजेंदर सिंह ने पटना में आकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. खुद विजेंद्र सिंह ने लालू प्रसाद यादव से अपनी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर शेयर की है.

10 सर्कुलर रोड पर हुई मुलाकात :विजेंद्र सिंह ने 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी से मुलाकात की. आधे घंटे से अधिक समय तक दोनों एक साथ रहे. इस मौके पर लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी के साथ विजेंद्र सिंह ने तस्वीर भी खिंचवाई.

'यह मुलाकात उत्साहवर्धक' :विजेंद्र सिंह ने लालू प्रसाद के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट किया, ''बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय लालू प्रसाद यादव से परिवार सहित उनके निवास स्थान पर मुलाकात की. इस दौरान उनके स्वास्थय को जाना और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो जल्दी स्वस्थ हो जाएं. यह मुलाकात मेरे लिए उत्साहवर्धक और भावपूर्ण रही.''

रोहिणी ने साझा की तस्वीर :लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने भी बॉक्सर विजेंद्र सिंह से लालू प्रसाद की हुई मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया X पर साझा की. लिखा, ''10 सर्कुलर रोड पर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए विजेंद्र सिंह पहुंचे थे. विजेंद्र सिंह ने लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए लालू प्रसाद से आशीर्वाद भी प्राप्त किया.''

तेजस्वी से नहीं हुई मुलाकात :विजेंद्र सिंह निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कल पटना आए थे. इसी के बाद उन्होंने लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के लिए 10 सर्कुलर रोड गए. लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, रोहिणी आचार्या से उनकी मुलाकात हुई. तेजस्वी यादव कल कर्पूरी ठाकुर जयंती में शामिल होने के लिए मधुबनी के फुलपरास गए थे. इसी कारण तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें :-

लालू यादव ने राहुल गांधी को खिलाया चूड़ा और हरा चना, गौशाला से लेकर मंदिर तक घुमाया

लालू-राबड़ी की इस खूबसूरत तस्वीर को देखकर खुश हो जाएंगे आप! 'साहेब' को गुलाब देकर मुस्कुराईं पूर्व CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details