हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के दो बड़े होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, होटल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा - BOMB THREATS CHANDIGARH HOTELS

चंडीगढ़ के दो बड़े होटलों को उड़ाने की धमकी मिली है. इसकी जानकारी के बाद बम स्क्वाड टीम बम की तलाश में जुटी हुई है.

Chandigarh hotels bomb threats
चंडीगढ़ के होटलों को उड़ाने की धमकी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 6, 2024, 6:31 AM IST

चंडीगढ़:जिले में दो हफ्ता पहले ही गैंगस्टरों ने कल्ब पर बम विस्फोट किया था. एक बार फिर ईमेल के जरिए शहर के दो बड़े होटलों को उड़ाने की धमकी दी गई है. चंडीगढ़ के होटल हयात और ललित को ईमेल के जरिए उड़ने की धमकी मिली है. होटल को धमकी की सूचना चंडीगढ़ पुलिस को दी गई, जिसके बाद बम स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने होटल के हर कोने की चेकिंग की. साथ ही होटल के बाहरी हिस्से में भी टीम ने जांच की.

ईमेल के जरिए मिली धमकी: इस बारे में एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फाइव स्टार होटल हयात और ललित होटल को बम से उड़ने की धमकी दी गई है. सूचना मिलने के बाद होटल को चंडीगढ़ पुलिस के बम स्क्वाड टीम की ओर से जांच के अंदर लिया गया. फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस ने होटल की सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके साथ ही ईमेल की जांच की जा रही है. यह ईमेल किसने भेजा है? कब भेजा है? इस संबंध में जांच जारी है.

जांच जारी:जानकारी के मुताबिक दोनों होटल को चंडीगढ़ पुलिस के बम स्क्वाड के ऑपरेशन सेल की टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र पुलिस की टीम में भी मौके पर पहुंची. जिसके चलते पूरे होटल की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने पूरे होटल के सीसीटीवी कैमरा भी चेक किए. फिलहाल पुलिस कर्मियों को होटल के नजदीक तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, एक माह पहले जेल में बंद साहिल ने दिए थे दोनों को हथियार

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट मामला: दोनों आरोपियों को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब शुरू हुई पुलिस रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details