बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक निजी स्कूल पर किसी नेबमफेंका है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इस धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई है. बताया जाता है कि असामाजिक तत्वों ने स्कूल पर बम फेंका और फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने जांच कर बताया कि ये शरारती तत्वों की करतूत है. बम नहीं बल्कि पटाखा था. पटाखे की आवाज से स्कूल की खिड़की का शीशा फूटा.
''पूछताछ में पता चला है कि कोई बम नहीं था पटाखा छोड़ा गया. यह पटाखा पास आउट बच्चों के द्वारा फोड़ा गया प्रतीत होता है. इस घटना में कोई हानि नहीं हुई है. आस पास के लोगों से भी पूछताछ की गईं है. उन्होंने बताया की सकरी गली होने के कारण शरारती बच्चों के द्वारा खुशी मानने की नीयत पटाखा फोड़ा गया है. खिड़की के नीचे सुतली बम के टुकड़े देखे जा सकते हैं.''- राजीव रंजन, पुलिस पदाधिकारी
स्कूल कैंपस के बाहर फेंका बम: बताया जाता है कि जब स्कूल पर बम फेंका गया और बम फटा तो उस दौरान वहां मजदूर काम कर रहे थे. धमाका होने की आवाज सुनकर सभी लोग काम छोड़कर भाग खड़े हुए. मौके पर भगदड़ मच गई, मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का बताया जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि, जिस वक्त यह हमला हुआ उस दौरान स्कूल में काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे.
किसी शरारती तत्वों की करतूत: स्थानीय लोगों की मानें तो प्राइवेट स्कूल के पड़ोस में एक घर का निर्माण कराया जा रहा है. इस बीच दोपहर में कुछ असामाजिक तत्व मौके पर पहुंचे और स्कूल पर बम फेंका. बम प्राइवेट स्कूल के खिड़की पर लगा और जोर का धमाका हुआ. धमाके से स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. इसके बाद जब तक आसपास से लोग इकट्ठा होते तब तक सभी फरार हो गए.