मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक्ट्रेस रिमी सेन ने बाबा महाकाल के चरणों में झुकाया सिर, यूथ को दिया जीवन जीने का मंत्र - ACTRESS RIMI SEN UJJAIN VISIT

बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. रिमी सेन ने नंदी हॉल में बैठकर बाबा की पूजा और ध्यान लगाया.

ACTRESS RIMI SEN UJJAIN VISIT
एक्ट्रेस रिमी सेन ने बाबा महाकाल के चरणों में झुकाया सिर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 5:24 PM IST

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में आम आदमी से लेकर हस्तियों का जमावड़ा लगा रहता है. बिजनिस, राजनीति से लेकर फिल्मी हस्तियां आए दिन बाबा महाकाल के चरणों में शीश झुकाने पहुंचते हैं. इसी क्रम में सोमवार को एक और फिल्मी सितारा महाकालेश्वर मंदिर पहुंचा. बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की.

महाकाल दरबार में की विशेष पूजा

बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने नंदी जी के कान में अपनी मुरादें भी व्यक्त की. पुजारियों ने उनकी ओर से विशेष अभिषेक कराया. रिमी ने लगभग 10 मिनट मंदिर परिसर में बिताए और बाहर से जल चढ़ाकर अपनी श्रद्धा प्रकट की.

महाकाल मंदिर पहुंची रिमी सेन (ETV Bharat)

महाकाल के दर्शन पर क्या बोलीं रिमी सेन

दर्शन के बाद रिमी सेन ने कहा, "महाकाल मंदिर आकर मुझे बहुत शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिली. यहां की व्यवस्था बेहद अच्छी है. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, जीवन में तनाव से बचें, हर दिन के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें और उस पर पूरी लगन से काम करें."

भगवान नंदी के कानों में अपनी मनोकामना कहती एक्ट्रेस (ETV Bharat)

रिमी सेन का फिल्मी सफर और नई शुरुआत

कॉमेडी फिल्म हंगामा और कई अन्य हिट फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से प्रशंसा बटोर चुकी रिमी सेन अब निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं. बुधिया रिटर्न्स उनके निर्देशन करियर का पहला कदम है. इसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं. महाकाल के दर्शन के दौरान उनकी सादगी और श्रद्धा ने वहां मौजूद भक्तों को भी प्रभावित किया. रिमी सेन ने महाकाल के आशीर्वाद से नई शुरुआत की उम्मीद जताई है.

महाकाल मंदिर प्रशासन रिमी सेन का किया सम्मान (ETV Bharat)

आए दिन श्रद्धालु पहुंचते हैं बाबा के दर पर

महाकाल मंदिर में महाकाल लोक बनने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा हुआ है. आम भक्त से लेकर बड़े-बड़े सितारे आए दिन बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं. बीते दिन ही मशहूर टीवी कलाकार तारक मेहता चश्मा के शैलेष लोढ़ा पहुंचे थे. इससे पहले फिल्म के हिट होने की प्रार्थना करने एक्टर वरुण धवन, डायरेक्टर एटली, एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी सहित स्टार कास्ट मंदिर पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details