झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में हिंसक झड़प में जख्मी एसडीपीओ दुर्गापुर रेफर, विधायक जयराम महतो ने भी लिया हालचाल - VIOLENT CLASH

धनबाद में हिंसक झड़प में घायल एसडीपीओ से बोकारो रेंज के आईजी और विधायक जयराम महतो समेत कई अधिकारियों ने मुलाकात की.

Bokaro Range IG and MLA Jairam Mahto met SDPO injured in violent clash in Dhanbad
घायल एसडीपीओ से मिले आईजी और विधायक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 14 hours ago

धनबादः जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में पुलिस पर हुए हमले में एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह जख्मी हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

इस घटना की सूचना पर बोकारो रेंज के आईजी राज माइकल, डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा, डीसी माधवी मिश्रा के साथ कई डीएसपी लेबर के अधिकारी अस्पताल पहुंचे. इसके पहले एसएसपी एचपी जनार्दनन अस्पताल पहुंचकर एसडीपीओ का हालचाल लिया. इसके साथ ही विधायक जयराम महतो ने भी घायल से मिले और परिजनों से बातचीत की.

जानकारी देते बोकारो रेंज आईजी (ETV Bharat)

मीडिया से बातचीत के दौरान आईजी ने कहा कि एसडीपीओ को सिर पर चोट लगी है, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों के आग्रह पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर किया गया है.

प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार धर्माबांध ओपी क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. एक गुट के द्वारा मधुबन थाना क्षेत्र में गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया था. घटना का जायजा लेने के लिए एसडीपीओ गए थे. इस दौरान पीछे पत्थरबाजी की गई।जिसकी जांच पड़ताल अभी चल रही है. जिसमें मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कारू यादव को गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान पुलिस पर हमला किया गया, क्या पुलिस कारू यादव को गिरफ्तार कर सकी. यह सवाल पूछे जाने पर आईजी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद फौरन अस्पताल पहुंचे हैं. यहां से जाने के बाद मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. एसडीपीओ जब जख्मी हुए, उसके पहले कई राउंड चली और बमबाजी भी हुई है.

आईजी ने कहा कि विधि व्यवस्था को संभालने के लिए हम जाते हैं. इस दौरान अगर पत्थरबाजी होती है तो किसी के सिर पर भी लग सकती है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की समीक्षा करेंगे, उसके बाद ही हम किसी निर्णय पर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ पुलिस ही नहीं बल्कि किसी के ऊपर भी हमला होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बीसीसीएल प्रबंधन और रैयतों के बीच अक्सर टकराव की स्थिति बनी रहती है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां जहां सूचना मिलती है, पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाती है, कभी कभी मामला बढ़ जाता है. इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो, इसका ख्याल रखा जाएगा.

इस वारदात में घायल बाघमारा एसडीपीओ पुरूषोतम कुमार सिंह का हाल जानने के लिए डुमरी विधायक जयराम महतो अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टर्स और पुलिस पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. विधायक जयराम महतो ने कहा कि मैं पुलिस परिवार के साथ खड़ा हूं, एसडीपीओ जल्द स्वास्थ हों, इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है, यह बहुत ही असंवैधानिक की है. आज कोयला चोरों और माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ा है कि प्रशासन को भी तुच्छ समझ रहें हैं. आज पुलिस के पास भी एक अच्छा मौका है. बाघमारा से माफियाओं को और उनके गुंडों को खदेड़ने का और एक शांत बाघमारा बनाने का वक्त है.

विधायक जयराम महतो का बयान (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही असंवैधानिक है कि जब रैयत हक मांगने जाते हैं तो कुछ गुंडे जिसे कंपनी के लोग हायर करते हैं, उनके माध्यम से लहूलुहान किया जाता है. आज एक काबिल अफसर को उसका हर्जाना चुकाना पड़ रहा है, यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि एसडीपीओ जब स्वस्थ होकर आए, उससे पहले माफिया जेल के अंदर होने चाहिए.

आज की घटना के लिए सिस्टम दोषी है, चाहे उसमें ब्यूरोक्रेट रहे, विधायिका के अंग रहे, सभी की मिलीभगत है. जो लोकतांत्रिक सिस्टम है उसको हम दोषी मानते है. उस सिस्टम में इतनी ताकत नहीं कि माफियाओं का मुकाबला कर सके. मामले को लेकर सीएम से भी लिखित शिकायत करेंगे.

छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या पर उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से पत्रकार भी भयभीत हैं. पत्रकार चाहकर भी ऐसे माफियाओं की एक्सपोज नहीं कर पाते हैं. जब पुलिस पर हमला हो जा रहा है तो पत्रकार भी असहज महसूस करते हैं. इस बार सदन में जाएंगे तो पत्रकार और वकील की प्रोटेक्शन एक्ट का जिक्र करेंगे.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में हुई हिंसक झड़प में बाघमारा एसडीपीओ जख्मी, एक रैयत को भी लगी गोली - FIRING AND BOMBING IN DHANBAD

इसे भी पढ़ें- धनबाद में बमबाजी और फायरिंग, रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प - FIRING AND BOMBING

ABOUT THE AUTHOR

...view details