झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शंकर रवानी हत्याकांड के आरोपी की निशानदेही पर पुलिस को मिली सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप के साथ तीन लग्जरी वाहन जब्त - Bokaro Police Seized Illegal Liquor - BOKARO POLICE SEIZED ILLEGAL LIQUOR

Liquor and luxury vehicles seized in Bokaro. बोकारो पुलिस को शंकर रवानी केस के तफ्तीश के दौरान एक और सफलता मिली है. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की खेप और तीन लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं. इन गाड़ियों का इस्तेमाल शराब की तस्करी में की जाती थी.

Bokaro Police Seized Illegal Liquor
बोकारो पुलिस की छापेमारी में जब्त शराब और लग्जरी वाहन. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 9, 2024, 3:09 PM IST

बोकारो:शंकर रवानी हत्याकांड में गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त बीरेन्द्र प्रसाद उर्फ बिरू से रिमांड पर पूछताछ में मिली जानकारी के बाद बोकारो पुलिस को कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छापेमारी कर 4 पेटी अवैध शराब, एक जीप और दो कार जब्त कर ली है. पुलिस के मुताबिक उक्त वाहनों का उपयोग अवैध शराब ढुलाई में की जाती थी. शराब की बिक्री से आए पैसे को अपराध में इस्तेमाल किया जाता था.

जानकारी देते बोकारो के सिटी डीएसपी आलोक रंजन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

संजय सिंह के घर और गोदाम से भारी मात्रा में शराब जब्त

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बीरू की स्वीकारोक्ति बयान के बाद एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई थी. जिसमें अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने सेक्टर 12 थाना क्षेत्र स्थित संजय सिंह के घर और हनुमान नगर स्थित गोदाम में छापेमारी कर एक कार (नंबर-जेएच 05सीएच -8101) से 04 पेटी अवैध शराब बरामद की और शराब को विभिन्न राज्यों और शहरों में पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जानी वाली दो अन्य गाड़ियां जब्त की है. जिसमें गाड़ी नंबर जेएच01एवी-1111 और जीप नंबर- जेएच15पी-0896 शामिल है.

अवैध शराब के कारोबार से अर्जित की गई है करोड़ों की संपत्ति

डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार से काफी संपत्ति अर्जित की गई है. अवैध शराब के पैसे से ही 6-7 गाड़ियां खरीदी है और ग्राम सतनपुर में आलीशान मकान बनाया गया है. अवैध शराब के खरीद-बिक्री कर अर्जित आय से संगठित अपराध में सम्मिलित अपराधियों के लिए रहने, खाने, ठहरने आदि की व्यवस्था की जाती थी. डीएसपी ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार अशोक सम्राट का संजय सिंह समधी है और अब तक फरार है.

ये भी पढ़ें-

शंकर रवानी हत्याकांड का बोकारो पुलिस ने किया खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार, दो शूटर पुलिस की पकड़ से दूर - Shankar Rawani Murder Case

बोकारो में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने की गोलियों की बौछार, आक्रोशित लोगों ने चौक किया जाम - Murder in Bokaro

बोकारो में हुई हत्या के बाद आग बबूला हुए सांसद ढुल्लू महतो, एसपी से की अभद्र तरीके से बात - MP Dhullu Mahato

ABOUT THE AUTHOR

...view details