झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फुसरो ज्वेलर्स दुकान पर गोलीबारी मामले का बोकारो पुलिस ने किया खुलासा, प्रिंस खान का खास गुर्गा समेत पांच अपराधी गिरफ्तार - Bokaro Police Revealed Firing Case - BOKARO POLICE REVEALED FIRING CASE

Five criminals arrested in Bokaro. बोकारो पुलिस और एटीएस ने प्रिंस खान के खास गुर्गे सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को लंबे समय से इन आरोपियों की तलाश थी.

Bokaro Police Revealed Firing Case
बोकारो पुलिस की गिरफ्त में अपराधी और जानकारी देते डीआईजी सुरेंद्र झा. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 19, 2024, 4:33 PM IST

बोकारोः जिले के फुसरो में ज्वेलरी दुकानदारों और अन्य व्यवसायियों को प्रिंस खान गिरोह के मेजर के नाम से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज भेज कर रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश करने के मामले का बोकारो पुलिस और एटीएस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस और एटीएस ने संयुक्त छापेमारी कर मामले में प्रिंस खान का खास गुर्गा बिट्टू सोनार और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.

डीआईजी ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि

साथ ही पुलिस ने 12 और 17 जून को फुसरो बाजार में सोना दुकान पर फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल, गोली और बाइक के अलावा अपराधियों के द्वारा फायरिंग के दौरान पहने गए कपड़े और मोबाइल भी बरामद किया है. यह जानकारी कोयला क्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र झा ने बुधवार को बोकारो एसपी कार्यालय सभागार में प्रेस वार्ता कर दी.

रंगदारी के लिए बनाया जा रहा था भय का माहौल

डीआईजी ने बताया कि शांति प्रिय इलाके में प्रिंस खान अपने अहम सहयोगी बिट्टू सोनार के साथ मिलकर इलाके खौफ का माहौल बनाकर रंगदारी वसूलना चाहता था. जिसका उद्भेदन पुलिस ने किया है. उन्होंने बताया कि बिट्टू सोनार वर्तमान समय में धनबाद और बोकारो में प्रिंस खान गिरोह का मुख्य कड़ी है, जो प्रिंस खान के विदेश भाग जाने के बाद यहां अपराधियों से संपर्क स्थापित करता था. उसके बाद उन्हें हथियार और पैसे उपलब्ध कराता था. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों को दूसरे जगह शिफ्ट करने का काम करता था.
बिट्टू नहीं है मेजर

डीआईजी ने बताया कि बिट्टू सोनार मेजर नहीं है. जब प्रिंस खान और मेजर को एक साथ सामने लाए जाएंगे तो इसकी जानकारी सभी को हो जाएगी. बिट्टू सोनार के साथ गोलू कुमार, छोटू कुमार, अरविंद सोनार, ऋतुराज कुमार उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार अपराधी धनबाद के मधुबन थाना और सोनारडीह पास के रहने वाले हैं.
विदेश से गैंग चला रहा है प्रिंस खान

डीआईजी ने बताया कि प्रिंस खान फिलहाल विदेश में रहकर गैंग को संचालित कर रहा है. डीआईजी ने बताया कि कागजी कार्रवाई आगे बढ़ चुकी है. जल्द ही दो देशों के बीच वार्ता होने के बाद प्रिंस खान को भारत लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में ज्वेलरी दुकान पर फायरिंग, गोलीबारी कर फरार हुए अपराधी, जांच में जुटी पुलिस - Firing at jewellery shop

बोकारो में फायरिंग से इलाके में दहशतः जमीन कारोबारी के घर पर चली ताबड़तोड़ गोलियां - Firing in Bokaro

Bokaro Crime News: बोकारो में क्रेन मालिक पर अपराधियों ने की फायरिंग, थाना प्रभारी पर लगाया लापरवाही का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details