बोकारो:लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही लगातार नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू है. ताजा मामला बोकारो से है, जहां कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश द्विवेदी ने अपने समर्थकों और व्यवसायियों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है.
भाजपा के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो और बिरंची नारायण ने बोकारो विधायक आवास पर उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान ज्योति प्रकाश द्विवेदी ने बेरमो विधायक पर व्यवसायियों को धमकाने का आरोप लगाया है.
ज्योति द्विवेदी ने कहा कि चुनाव जीतने से पहले धनबाद कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी के पति बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप गुंडे की तरह बोल रहे हैं. वे व्यवसायियों को ढुल्लू महतो का डर दिखाकर धमकाने का काम कर रहे हैं, जो कतई उचित नहीं है, क्योंकि ढुल्लू महतो कभी व्यवसायियों का अहित नहीं कर सकते. इससे आहत होकर मैंने पार्टी छोड़ दी है.
धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कहा कि लोग सत्य से जुड़ रहे हैं और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए भाजपा से जुड़ रहे हैं.