झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन, कहा - धमका रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी के पति अनूप सिंह - Bokaro Congress leader joined BJP - BOKARO CONGRESS LEADER JOINED BJP

Bokaro Congress leader joined BJP. बोकारो कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने बेरमो विधायक अनूप सिंह पर व्यवसायियों को धमकाने का आरोप लगाया है.

Bokaro Congress leader joined BJP
Bokaro Congress leader joined BJP

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 12:16 PM IST

कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

बोकारो:लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही लगातार नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू है. ताजा मामला बोकारो से है, जहां कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश द्विवेदी ने अपने समर्थकों और व्यवसायियों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है.

भाजपा के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो और बिरंची नारायण ने बोकारो विधायक आवास पर उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान ज्योति प्रकाश द्विवेदी ने बेरमो विधायक पर व्यवसायियों को धमकाने का आरोप लगाया है.

ज्योति द्विवेदी ने कहा कि चुनाव जीतने से पहले धनबाद कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी के पति बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ ​​अनूप गुंडे की तरह बोल रहे हैं. वे व्यवसायियों को ढुल्लू महतो का डर दिखाकर धमकाने का काम कर रहे हैं, जो कतई उचित नहीं है, क्योंकि ढुल्लू महतो कभी व्यवसायियों का अहित नहीं कर सकते. इससे आहत होकर मैंने पार्टी छोड़ दी है.

धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने कहा कि लोग सत्य से जुड़ रहे हैं और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए भाजपा से जुड़ रहे हैं.

आपको बता दें कि बोकारो और धनबाद में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं. इससे पहले बोकारो कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम दुबे, पूर्व जिला सचिव अनिल सिंह, मनोज राय, कन्हैया पांडेय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें:एक महीने में ही कांग्रेस से मोह हुआ भंग, रामटहल चौधरी ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह - Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का पाला बदलना शुरू, पूर्व सांसद घूरन राम ने बीजेपी का थामा दामन

यह भी पढ़ें:संथाल में जिसने भी झामुमो छोड़ भाजपा का दामन थामा कभी नहीं मिली जीत, अब सीता का क्या होगा भविष्य?

ABOUT THE AUTHOR

...view details