हमीरपुर: जिला के भोरंज थाना के अंतर्गत आने वाले टिक्कर खतरियां में महिला का शव बरामद हुआ है. महिला 17 दिसंबर से लापता थी. रविवार को घर से तीन किलोमीटर दूर महिला का शव बरामद हुआ है. मृतक महिला की पहचान वंदना उम्र 36 साल के रूप में हुई है. महिला का शव मिलते ही उसके परिजनों और स्थानीय गांववासियों में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि महिला 17 दिसंबर को अचानक घर से लापता हो गई थी. इसकी शिकायत पुलिस थाना भोरंज को दी गई थी. एसएचओ भोरंज प्रशांत कुमार ने महिला की तलाश के लिए स्थानीय लोगों से भी सहयोग मांगा था. पुलिस ने महिला के घर के साथ लगते आस पास की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की थी. इस दौरान महिला की धुंधली सी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई थी, जिस तरफ महिला जाती हुई नजर आई थी उसी तरफ रविवार सुबह गांव के लोगों ने अपने स्तर पर तलाश शुरू की थी. करीब चार घंटे बाद महिला का शव टिक्कर बूहला गांव के पास कुएं से बरामद कर लिया गया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया गया है.
मायके में रह रही थी मृतक महिला