हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुएं से बरामद हुआ महिला का शव, 17 दिसम्बर को अचानक हो गई थी लापता - BODY RECOVERED IN BHORANJ

हमीरपुर के भोरंज में कुएं से एक महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कुएं से मिला महिला का शव
कुएं से मिला महिला का शव (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 7:52 PM IST

हमीरपुर: जिला के भोरंज थाना के अंतर्गत आने वाले टिक्कर खतरियां में महिला का शव बरामद हुआ है. महिला 17 दिसंबर से लापता थी. रविवार को घर से तीन किलोमीटर दूर महिला का शव बरामद हुआ है. मृतक महिला की पहचान वंदना उम्र 36‌ साल के रूप में हुई है. महिला का शव मिलते ही उसके परिजनों और स्थानीय गांववासियों में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि महिला 17 दिसंबर को अचानक घर से लापता हो गई थी. इसकी शिकायत पुलिस थाना भोरंज को दी गई थी. एसएचओ भोरंज प्रशांत कुमार ने महिला की तलाश के लिए स्थानीय लोगों से भी सहयोग मांगा था. पुलिस ने महिला के घर के साथ लगते आस पास की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की थी. इस दौरान महिला की धुंधली सी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई थी, जिस तरफ महिला जाती हुई नजर आई थी उसी तरफ रविवार सुबह गांव के लोगों ने अपने स्तर पर तलाश शुरू की थी. करीब चार घंटे बाद महिला का शव टिक्कर बूहला गांव के पास कुएं से बरामद कर लिया गया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया गया है.

मायके में रह रही थी मृतक महिला

मृतक महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी. बताया जा रहा है कि महिला का पति उसे छोड़ कर अलग रह रहा था. पति के अलग होने के बाद से महिला अपने पिता के साथ घुलेरा गांव में अपने मायके में रह रही थी. महिला की दो बेटियां हैं, जिनमें से एक दादी और दूसरी नानी के पास रहती है.

ये भी पढ़ें: शिमला में सड़क से नीचे पलटी गाड़ी, हादसे में एक व्यक्ति की मौत

ये भी पढ़ें: मोहाली हादसे में हिमाचल की एक लड़की की हुई मौत, निजी कंपनी में करती थी जॉब

ABOUT THE AUTHOR

...view details