झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा तालाब हादसे में डूबे तीसरे लड़के का शव मिला, नहाने के दौरान हुआ था हादसा - Koderma pond accident - KODERMA POND ACCIDENT

Three boys died in Koderma. कोडरमा में तालाब में डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई. घटना चंदवारा थाना क्षेत्र की है. तीन लड़के तालाब में नहाने गए थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ. दो लड़कों का शव सोमवार को ही बरामद कर लिया गया था. जबकि तीसरे लड़के का शव आज मिला है.

Body of the third boy drowned in Koderma pond accident found
तालाब से बरामद शव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 9, 2024, 9:57 AM IST

Updated : Jul 9, 2024, 10:17 AM IST

कोडरमा: जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित पुरनाथाम में तालाब में डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई. तीनों तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान वो पानी में समा गए. दो लड़कों का शव तालाब से रात में ही निकाल लिया गया, जबकि तीसरे बच्चे का शव आज सुबह बरामद किया गया.

कोडरमा तालाब हादसे में तीन लड़कों की मौत (ईटीवी भारत)

बता दें कि तीनों लड़कों में से एक जयपुर से शादी समारोह में शामिल होने पुरनाथाम आया हुआ था. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतकों की पहचान 12 वर्षीय शहनाज, 18 वर्षीय सोहेल अंसारी और अरबाज के रूप में की गई है. सोहैल जयपुर से अपने नानी के घर शादी समारोह में शामिल होने पुरनाथाम आया हुआ था.

परिजनों के अनुसार देर शाम तक जब तीनों बच्चे घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई. इस दौरान पता चला कि तीनों लड़के गांव के तालाब की तरफ जाते देखे गए थे. जिसके बाद परिजन तालाब के पास पहुंचे. वहां तालाब के पास तीनों लड़कों के कपड़े और जूते चप्पल मिले, जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की गई. स्थानीय लोगों की मदद से पहले दो लड़कों का शव तालाब से बाहर निकाला गया, जबकि तीसरे लड़के अरबाज का शव मंगलवार सुबह तालाब से बाहर निकाला गया. तीनों लड़के आपस मे रिश्तेदार थे.

तालाब में लड़कों के डूबने की खबर मिलते ही चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे. सोमवार रात को ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं देर रात घटनास्थल पर चंदवारा प्रखंड के सीओ भी पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंः

कोडरमा में तालाब में डूबे तीन लोग, पानी से निकाला गया बच्ची और युवक का शव - Drowned in pond

Last Updated : Jul 9, 2024, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details