गिरिडीहः जिले के गांडेय नवोदय विद्यालय में बड़ी घटना घटी है. यहां एक छात्र का शव हॉस्टल के बाहर से बरामद किया गया है. छात्र ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है इस बात को लेकर संशय बना हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद गांडेय थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
बता दें कि जिस छात्र का शव पाया गया गया है, वह जिला के राजधनवार थाना क्षेत्र के बल्हारा का रहने वाला था. मृतक छात्र रामप्रसाद यादव 17 वर्ष का था और वो 11वीं कक्षा का छात्र था. घटना की सूचना छात्र के परिजनों को दे दी गई है.
बताया जाता है कि छात्र का शव उसके हॉस्टल के बाहर मिला. गुरुवार की सुबह कुछ छात्रों की नजर शव पर पड़ी. जिसके बाद मामले की सूचना विद्यालय प्रबंधन को दी गई. छात्र का शव मिलने की खबर फैलते ही विद्यालय परिसर एवं आस पास इलाके में हड़कंप मच गया. काफी संख्या में लोग विद्यालय के बाहर जमा हो गए. वहीं घटना की सूचना पर गांडेय थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.
इधर मामले की जांच को लेकर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव मौके पर पहुंचे हुए हैं. उनकी निगरानी में पुलिस टीम हर बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. छात्र की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इसको लेकर पुलिस हॉस्टल के छात्रों एवं विद्यालय प्रबंधन से आवश्यक पूछताछ करने में जुटी हुई है.
इधर घटना से मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजन काफी सदमे में हैं. घटना के बाद कई राजनीतिक दल के नेता भी विद्यालय पहुंचे हुए हैं और मामले की गहन जांच पड़ताल की मांग कर रहे हैं. घटना को लेकर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा कि नवोदय के छात्र ने आत्महत्या की है. आत्महत्या किस परिस्थिति में की गई है यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. फिलवक्त परिजनों के द्वारा जो आवेदन दिया जाएगा उसके आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.