रुद्रपुर:बीते दिनों लापता युवक का शव पंतनगर थाना पुलिस ने नगला बाईपास पर सड़क किनारे जंगल से बरामद किया है. मृतक एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के पद में तैनात था. प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर चाकू मारने के निशान हैं, साथ ही गला दबाकर हत्या का मामला माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.
गौर हो कि, 28 नवंबर से गायब चल रहे युवक नरेंद्र खाती का शव नगला बाईपास टोल प्लाजा के जंगल किनारे से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस टीम ने घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया है. फॉरेंसिक टीम एविडेंस कलेक्ट में जुटी हुई है. पंतनगर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. दरअसल लालकुआं कोतवाली क्षेत्र तिवारी नगर बिंदुखत्ता नरेंद्र खाती सिडकुल स्थित एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात था.