भरतपुर: केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटन सीजन का शुभारंभ हो चुका है. हजारों की संख्या में देसी और विदेशी प्रवासी पक्षियों ने उद्यान में डेरा डाल लिया है. नए पर्यटन सीजन में पर्यटकों के लिए बुधवार से नौकायन की सुविधा भी शुरू कर दी गई. वहीं दीपावली के मौके पर बीते एक सप्ताह में उद्यान में 2 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे. पर्यटकों ने उद्यान में विभिन्न प्रजाति के पक्षियों की अठखेलियों को निहारा.
उद्यान निदेशक मानस सिंह ने बताया कि पर्यटन सीजन की शुरुआत होने के साथ ही बुधवार से उद्यान में नौकायन की सुविधा शुरू कर दी गई है. यहां आने वाले पर्यटकों के लिए अलग-अलग यात्री क्षमता की नावों की व्यवस्था की गई है. इनमें 4 सीटर और 8 सीटर नाव उपलब्ध रहेंगी. इसमें 4 सीटर का 330 रुपए और 8 सीटर नाव का शुल्क 660 रुपए निर्धारित किया गया है.
पढ़ें:Rajasthan: पर्यटक अब क्यूआर कोड से कहीं से भी बुक करा सकेंगे घना का टिकट, ई-मित्र शुल्क से मिलेगी मुक्ति
5 हजार से अधिक प्रवासी पक्षी पहुंचे:निदेशक मानस सिंह ने बताया कि उद्यान में इस बार निर्धारित समय से 15 दिन पहले से ही विदेशी प्रवासी पक्षी पहुंचना शुरू हो गए हैं. अब तक करीब 5000 से अधिक प्रवासी पक्षी यहां पहुंच चुके हैं. इनमें यूरेशियन कूट, पिंटेल्स आदि शामिल हैं. जबकि हजारों की संख्या में रीजनल माइग्रेटरी बर्ड्स भी यहां पहुंच गई हैं. प्रवासी पक्षियों की यह संख्या अब दिन ब दिन बढ़ेगी.
पढ़ें:एक नियम की वजह से कम हो गए घना में 18% पर्यटक, जानें अब कैसे मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा - World Tourism Day 2024
एक सप्ताह में 2390 पर्यटक:निदेशक मानस सिंह ने बताया कि इस बार अक्टूबर माह से ही पर्यटक अच्छी संख्या में पहुंच रहे हैं. इनमें विदेशी पर्यटक भी अच्छी संख्या में आ रहे हैं. 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक यहां 2390 पर्यटक पहुंच चुके हैं. इनमें भी दीपावली व गोवर्धन के दिन 1 नवंबर को 400, 2 नवंबर को 645 पर्यटक पहुंचे. धीरे-धीरे मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही पक्षियों और पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी.