अलवर. जिले के कठूमर थाना अंतर्गत सुडीयाना गांव में पुश्तैनी जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कठूमर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के सुडीयाना गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में लड़ाई झगड़ा हुआ था. आधा दर्जन के करीब लोग घायल हुए थे. चार लोगों की हालत गंभीर होने पर अलवर रेफर कर दिया था. साथ ही दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच जारी है.
घायल सरजीत सिंह ने बताया कि हमारे बीस साल से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. दूसरा पक्ष हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहता है. कई बार हमने थाने और कोर्ट में शिकायत दे दी है, लेकिन जमीन का फैसला आज तक नहीं हुआ.
देखें:पड़ोस के झगड़े को शांत कराने गई महिला और उसके परिजनों पर हमला, 6 लोग घायल
पीड़ित ने बताया कि बुधवार रात को वह पानी लेकर अपने घर आ रहा था, तभी 5-6 लोगों ने उसे घेरकर कर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित ने बताया कि हमला करने वाले लोगों में करण सिंह, लोकेश और शक्ति और दो अन्य लोग थे. दूसरे पक्ष के घायल लोकेश नरूका का कहना है कि वह सुबह 5 बजे अपने घर पर बैठा था. तभी सुरजीत अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर पर आए और मेरे गेट का दरवाजा तोड़कर मेरे साथ मारपीट करने लगे. इस हमले में सरजीत सिंह, कन्हैया अजीत सिंह ने लाठी डंडे फरसी से मेरे ऊपर हमला किया. फिलहाल दोनों पक्षों के घायलों का इलाज अलवर के जिला अस्पताल में चल रहा है.