हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, CCTV में कैद वारदात - BLOODY CONFLICT IN YAMUNANAGAR

यमुनानगर के छोटे मॉडल टाउन में पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया.

BLOODY CONFLICT IN YAMUNANAGAR
यमुनानगर में खूनी संघर्ष (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 27, 2024, 9:49 PM IST

यमुनानगर: शहर के छोटे मॉडल टाउन में पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने पहले दूसरे पक्ष के ढाबे पर जाकर जमकर मारपीट की और बाद में उनके घर पर पहुंचकर उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी को तोड़ा. बाद में यहां पर भी हमलावरों ने मारपीट की. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये था मामला : बताया जा रहा है कि बीती रात एक पक्ष के कुछ बच्चों ने गली में पटाखे चलाए थे, जिसको लेकर ये मामला खूनी संघर्ष तक पहुंच गया. आज दोपहर को ये विवाद शुरू हुआ जो शाम तक चलता ही रहा. पीड़ित संजीव उप्पल का आरोप है कि किसी बच्चे ने गली में पटाखे चलाए थे. उस बात को लेकर सामने वाले पक्ष के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उनके ढाबे पर पहुंचकर उनके परिवार के लोगों से मारपीट की. इसके बाद वो घर पर भी आकर परिजनों से गाली-गलौज करने लगे. हमलावरों ने हाथों में लाठी डंडे और लोहे की रॉड लेकर सीधे उन पर हमला कर दिया. उन्होंने उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया. पीड़ित ने कहा कि हमलावरों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है.

यमुनानगर में खूनी संघर्ष (Etv Bharat)

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया : वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जैसे ही फॉर्च्यूनर गाड़ी यहां पहुंचती है, तभी हमलावर उन पर टूट पड़ते हैं. और ताबड़तोड़ हमला कर गाड़ी को तहस-नहस कर देते हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत ली है.

इसे भी पढ़ें :सोनीपत में अपराधी बेलगाम! खाकी को ठेंगा दिखाकर हथियार के बल पर वारदात को दिया अंजाम, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details