झालावाड़:जिले के मनोहरथाना इलाके के रूपाहेड़ा गांव में खेत में बने कुएं से पानी लेने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इससे करीब छह लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं.
मनोहरथाना पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल शिव प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से विवाद में एक दर्जन पुरुष तथा महिलाएं शामिल थीं. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे बरसाए. बाद में इस खूनी संघर्ष में घायल हुए करीब आधा दर्जन लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. यहां घायलों का इलाज जारी है.
पढ़ें: पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष, महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल, 4 की हालत गंभीर
कुआं बना विवाद का कारण:हेड कांस्टेबल शिव प्रसाद ने बताया कि गांव में दोनों पक्षों के शामिल में एक कुआं है. इसका उपयोग दोनों पक्ष के लोग फसल में पानी देने के लिए करते हैं. रविवार रात खेत में पानी देने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. पहले जुबानी जंग हुई, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गई. एक दूसरे पर लाठी और पत्थरों से हमला किया गया.
इस संघर्ष में एक पक्ष की पार्वती बाई, भूली बाई, रुक्मा बाई, रोडू लाल और पप्पू लाल घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष के रमेश, कमलेश और मुकेश घायल हो गए. विवाद थमने के बाद अन्य ग्रामीणों ने घायलों को मनोहरथाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, यहां पांच घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. हेड कांस्टेबल ने बताया कि पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान लिए हैं.