ETV Bharat / state

अंग्रेजों के पीछे बैठना पसंद नहीं तो जयसिंह ने 'उलवर' को दिया नया नाम, जानिए 249 सालों में कैसे बदला शहर - HISTORY OF ALWAR

अलवर की स्थापना आज से 249 साल पहले 25 नवंबर 1775 को हुई थी. जानिए इतने सालों में कैसे बदला है ये शहर...

अलवर स्थापना दिवस
अलवर स्थापना दिवस (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2024, 1:05 PM IST

अलवर : आज से 249 साल पहले अलवर की स्थापना हुई थी. इस दौरान अलवर ने कई नए आयाम स्थापित किए हैं. हालांकि, इसकी शुरुआत उलवर नाम से हुई थी, लेकिन अंग्रेजी वर्णमाला माला में उलवर का वर्ण यू(U) पीछे होने के कारण अलवर के शासक सवाई जयसिंह को गंवारा नहीं था. ऐसे में उन्होंने अपने शासन में इसका नाम उलवर से बदलकर अलवर कर दिया. तभी से यह अलवर के नाम से जाना जाता है. इस उपलक्ष में अलवर के विभिन्न पर्यटन केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से मत्स्य उत्सव का आयोजन किया जाता है.

इसलिए किया उलवर से अलवर : अलवर की पूर्व रियासत से जुड़े नरेन्द्र सिंह राठौड़ बताते हैं कि पूर्व शासक राव राजा प्रतापसिंह ने उलवर नाम से अलवर की स्थापना की. उलवर की शुरुआत अंग्रेजी की वर्णमाला में यू(U) से होती थी, लेकिन यह वर्णमाला में पीछे आने के कारण यहां के शासकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पीछे बिठाया जाता था. आधुनिक अलवर के जनक सवाई जयसिंह को विदेशी शासकों की मीटिंगों में पीछे बैठना पसंद नहीं था, इसलिए उन्होंने इसका नाम बदलकर उलवर से अलवर कर दिया. इसके बाद चैंबर आफ प्रिंसेज की बैठकों में वो अंग्रेजों के साथ पहली कतार में बैठे.

पढ़ें. 297 साल का हुआ जयपुर, ब्रह्मांड की परिकल्पना पर बसाया गया था शहर, वास्तु कला और आध्यात्म का अनूठा उदाहरण

ढाई शताब्दी में अलवर का बदल गया स्वरूप : इतिहासकार एडवोकेट हरिशंकर गोयल बताते हैं कि अलवर की स्थापना को 249 साल पूरे हो चुके हैं. करीब ढाई शताब्दी के इस दौर में अलवर ने कई आयाम स्थापित किए. इस दौरान अलवर परकोटे से बाहर निकल करीब 50 किलोमीटर के दायरे तक पहुंच गया है. परकोटे के चारों ओर बने मिट्टी के टीले अब आलीशान बाजार और इमारतों में तब्दील हो चुके हैं. कभी साइकिल देखने को तरसने वाले अलवर वासियों को अब कार, जीप, बाइक व स्कूटर की रेलमपेल में सड़क पर चलने को जगह तक नहीं बची. रोडलाइट, नगरीय परिवहन व्यवस्था से लेकर पानी व बिजली की आपूर्ति में आमूलचूल बदलाव दिखाई पड़ता हैं. गिने-चुने स्कूलों वाला अलवर अब शिक्षा संस्थानों से अटा दिखाई देता है. सड़क से लेकर बस स्टैण्ड तक सब कुछ बदल गया.

देश-विदेश में भी कायम की धाक : अलवर ने इन ढाई शताब्दी के दौर में देश-विदेश में भी अपनी धाक जमाई. अलवर का मिल्क केक हो या लाल प्याज, अब सात समंदर पार तक पहुंच अलवर को नई पहचान दिला रही है. सरिस्का के बाघ पर्यटकों को लुभाने में कामयाब रहे. वहीं, अलवर में पैदा होने वाली प्रमुख फसल सरसों, कपास आदि ने अलवर को देशभर में पहचान दिलाई.

अलवर : आज से 249 साल पहले अलवर की स्थापना हुई थी. इस दौरान अलवर ने कई नए आयाम स्थापित किए हैं. हालांकि, इसकी शुरुआत उलवर नाम से हुई थी, लेकिन अंग्रेजी वर्णमाला माला में उलवर का वर्ण यू(U) पीछे होने के कारण अलवर के शासक सवाई जयसिंह को गंवारा नहीं था. ऐसे में उन्होंने अपने शासन में इसका नाम उलवर से बदलकर अलवर कर दिया. तभी से यह अलवर के नाम से जाना जाता है. इस उपलक्ष में अलवर के विभिन्न पर्यटन केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से मत्स्य उत्सव का आयोजन किया जाता है.

इसलिए किया उलवर से अलवर : अलवर की पूर्व रियासत से जुड़े नरेन्द्र सिंह राठौड़ बताते हैं कि पूर्व शासक राव राजा प्रतापसिंह ने उलवर नाम से अलवर की स्थापना की. उलवर की शुरुआत अंग्रेजी की वर्णमाला में यू(U) से होती थी, लेकिन यह वर्णमाला में पीछे आने के कारण यहां के शासकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पीछे बिठाया जाता था. आधुनिक अलवर के जनक सवाई जयसिंह को विदेशी शासकों की मीटिंगों में पीछे बैठना पसंद नहीं था, इसलिए उन्होंने इसका नाम बदलकर उलवर से अलवर कर दिया. इसके बाद चैंबर आफ प्रिंसेज की बैठकों में वो अंग्रेजों के साथ पहली कतार में बैठे.

पढ़ें. 297 साल का हुआ जयपुर, ब्रह्मांड की परिकल्पना पर बसाया गया था शहर, वास्तु कला और आध्यात्म का अनूठा उदाहरण

ढाई शताब्दी में अलवर का बदल गया स्वरूप : इतिहासकार एडवोकेट हरिशंकर गोयल बताते हैं कि अलवर की स्थापना को 249 साल पूरे हो चुके हैं. करीब ढाई शताब्दी के इस दौर में अलवर ने कई आयाम स्थापित किए. इस दौरान अलवर परकोटे से बाहर निकल करीब 50 किलोमीटर के दायरे तक पहुंच गया है. परकोटे के चारों ओर बने मिट्टी के टीले अब आलीशान बाजार और इमारतों में तब्दील हो चुके हैं. कभी साइकिल देखने को तरसने वाले अलवर वासियों को अब कार, जीप, बाइक व स्कूटर की रेलमपेल में सड़क पर चलने को जगह तक नहीं बची. रोडलाइट, नगरीय परिवहन व्यवस्था से लेकर पानी व बिजली की आपूर्ति में आमूलचूल बदलाव दिखाई पड़ता हैं. गिने-चुने स्कूलों वाला अलवर अब शिक्षा संस्थानों से अटा दिखाई देता है. सड़क से लेकर बस स्टैण्ड तक सब कुछ बदल गया.

देश-विदेश में भी कायम की धाक : अलवर ने इन ढाई शताब्दी के दौर में देश-विदेश में भी अपनी धाक जमाई. अलवर का मिल्क केक हो या लाल प्याज, अब सात समंदर पार तक पहुंच अलवर को नई पहचान दिला रही है. सरिस्का के बाघ पर्यटकों को लुभाने में कामयाब रहे. वहीं, अलवर में पैदा होने वाली प्रमुख फसल सरसों, कपास आदि ने अलवर को देशभर में पहचान दिलाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.