कन्नूर: केरल के कन्नूर में एक बड़ी घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक शहर के बिजनेसमैन अशरफ शादी समारोह के बाद जब अपने घर लौटे तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने जब घर में प्रवेश किया तो नजारा दिल दहला देने वाला था. घर की सभी अलमारियां खुली हुई थीं और सामान गायब था.
बता दें, इसी महीने की 19 तारीख को केपी अशरफ अली अपने परिवार के साथ एक शादी के समारोह में भाग लेने के लिए मदुरै गए थे. सोमवार रात जब अशरफ अपने घर पहुंचे तो चला कि लुटेरे उसकी सारी जमापूंजी लूट ले गए हैं. केपी अशरफ कन्नूर के एक प्रमुख चावल व्यापारी और अशरफ ट्रेडर्स के मालिक हैं.
जिस घर में डकैती हुई वह कन्नूर के वालापट्टनम में है. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, अलमारी में रखे 300 सोने और हीरे के आभूषण समेत 1 करोड़ रुपये की चोरी हुई है. डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर जांच की. घर के अंदर का सीसीटीवी बंद था. लेकिन दीवार के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में जांच टीम को तीन संदिग्धों के दीवार फांदने की फुटेज मिली है. इससे पता चलता है कि चोरी किस दिन हुई है. जांच टीम का मानना है कि जोरी के पीछे घर और व्यापारी के बारे में अच्छी जानकारी रखने वाले लोगों का हाथ हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.