वैशाली: बिहार के वैशाली में सिलेंडर विस्फोट होने से आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें कई घायल 50% से ज्यादा झूलसे हैं. जिनकी हालत नाजुक बताई जाती है. सभी घायल एक ही परिवार के बताए गए हैं. जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. घटना वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के नाम नगर गांव की बताई गई है.
वैशाली में सिलेंडर विस्फोट:बताया गया कि घर में तब अचानक गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया जब खाना बनाया जा रहा था. तेज धूप होने के कारण बच्चे भी घर में ही खेल रहे थे. यही कारण है कि इस सिलेंडर विस्फोट में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं चपेट में आए हैं. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग जमा हो गए और घर पूरी तरीके से जलने लगा स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह सभी घायलों को बिदुपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टर ने हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती:सभी घायलों का हाजीपुर सदर अस्पताल में सभी घरों का इलाज चल रहा है. करीब 50% जलने के कारण घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. जिस समय यह हादसा हुआ उसे समय घर में आठ लोग मौजूद थे और सभी इस हादसे के शिकार हो गए. पूरे घर को आज ने चपेट में ले लिया और सभी झुलस गए.घायलों की पहचान चंदा देवी, सोनम देवी, सुधांशु कुमार, संजीव कुमार, हिमांशु कुमार, लक्ष्मी कुमारी, राजन कुमार, शंकर कुमार व लीला देवी के रूप में हुई है.