भागलपुरः बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजहीं में बम विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में सात बच्चे घायल हो गए हैं. सभी बच्चों स्थिति गंभीर है. इसमें मोहम्मद इरशाद के दो बेटे समेत सात बच्चे शामिल हैं. सभी को सदर अस्पताल से मायागंज रेफर कर दिया गया है.
एफएसल की टीम पहुंचीः घटना को लेकर भागलपुर पुलिस ने पुष्टि कर दी. पुलिस ने बताया कि देसी बम विस्फोट किया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है. जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है. घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
''दोपहर करीब 11:26 बजे हबीबपुर थाना अंतर्गत खिलाफतनगर में बम धमाके की सूचना मिली. इसमें 7 बच्चे घायल हुए हैं. किस तरह का बम था, एफएसएल की टीम जांच कर रही है. हर एंगल पर जांच की जा रही है.'' -डॉक्टर के रामदास, सिटी एसपी, भागलपुर
भागलपुर में धमाकाः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाहजहीं इलाके में बच्चे गली में खेल रहे थे. इसी दौरान बम विस्फोट हो गया. मन्नू की मां रुकसाद ने बताया कि बम फटा है लेकिन कैसे फटा, इसकी जानकारी उसे नहीं है. उसने कहा कि धमाके की आवाज सुनी वो घर से बाहर आयी तो देखा कि बच्चे खून से लथपथ पड़े हुए हैं.