बालोद: बीती रात हुई बारिश ने बालोद जिले के झलमला क्षेत्र में काफी तबाही मचाई. आंधी तूफान के कारण कई जगहों पर बड़े बड़े पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए. जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. तेज हवाओं से कई जगहों पर बिजली के खंबे उखड़ गए, इससे कई गांवों में रातभर ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही.
पेड़ गिरने से कई गाड़ियों को नुकसान:बालोद दुर्ग मुख्य मार्ग में उम्रद्धा गांव के पास आधा दर्जन पेड़ तूफान में गिर गए. कई जगह रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों के ऊपर पेड़ गिरे. गनीमत रही कि किसी व्यक्ति के घायल होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन दो दुपहिया वाहन और दो चारपहिया वाहन पेड़ की चपेट में आ गए, जिससे गाड़ी मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.