मेरठ : जिले में गन्ना समिति के चुनाव से संबंधित दावेदारों के सौ से अधिक पर्चे खारिज होने पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शनिवार को किसानों के समर्थन में उनके बीच पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया कि यूपी में जिनकी सरकार 2022 का विधानसभा चुनाव बेईमानी से जीते हैं.
मेरठ में होने वाले गन्ना समिति के चुनावों से पहले 255 पर्चों में से 102 पर्चों को निरस्त कर दिया गया था. जिससे आहत होकर सैकड़ों किसान परतापुर थाने में डेरा जमाकर धरने पर बैठ गए थे. शनिवार को भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने माइक संभाला और सरकार को घेरना शुरु कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरठ में गन्ना समिति डेलिगेशन की चुनाव प्रक्रिया चल रही है. 80 गांवों में 160 पदों यानि हर गांव में लगभग 2 पदों पर चुनाव होना है. शुक्रवार को मोहिउद्दीनपुर में पर्चों की स्क्रूटनी में बड़े पैमाने पर किसानों के पर्चे खारिज किए गए.
इस मौके पर भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व मेरठ में एक बयान दे दिया था, जिसके बाद काफी हल्ला मचा था. उन्होंने कहा कि जिसे चुनाव जितना है वो बीजेपी में शामिल हो जाता है. राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि गन्ना समिति के चुनाव में भी धांधली की कोशिश की जा रही है. यही हाल विधानसभा चुनाव में हुआ था, उसके बाद यही फिर जिला पंचायत के चुनाव में हुआ था. राकेश टिकैत ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए आज कहा कि विधानसभा में भाजपा ने 145 सीटें यूपी में फर्जी जीती हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ना समिति के चुनाव में जो भी पर्चे उम्मीदवारों के खारिज किये गये हैं या तो वे बहाल होंगे नहीं तो जनता यहां लड़ेगी.
भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि आंदोलन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा. कल कमेटी निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि कल यह तय किया जाएगा कि दिल्ली एक्सप्रेस वे या एनएच 58 जाम किया जाएगा. तैयारी करके निर्णय लेंगे.
यह भी पढ़ें : किसान नेता राकेश टिकैत बोले- बीजेपी वाले शपथपत्र दें कि वे मांस नहीं खाएंगे, सरकार घोल रही जाति का जहर - Rakesh Tikait Target BJP
यह भी पढ़ें : प्री बजट चर्चा में न बुलाए जाने पर सरकार से रूठे राकेश टिकैत, पेपर लीक पर कही ये बात - Farmer leader Rakesh Tikait