राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फुलेरा में वार्ड 18 के उपचुनाव में भाजपा में मारी बाजी, महावीर प्रसाद जैन 45 वोटों से जीते - PHULERA BYELECTION

फुलेरा में नगरपालिका के वार्ड संख्या 18 में हुए उपचुनाव में भाजपा के महावीर प्रसाद जैन ने दिलीप सिंह गुर्जर को 45 वोटों से हराया.

phulera byelection
निर्वाचन अधिकारी से जीत का प्रमाण पत्र लेते जैन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 8 hours ago

Updated : 6 hours ago

जयपुर:जिले के फुलेरा नगर पालिका में वार्ड नंबर 18 के उपचुनाव के परिणाम शुक्रवार सुबह घोषित हुए. यहां भाजपा के प्रत्याशी महावीर प्रसाद जैन 45 मतों से विजय हुए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी दिलीप सिंह गुर्जर को हराकर जीत का सेहरा बांधा. वार्ड नंबर 18 में कुल 691 मतदाताओं में से 573 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. कुल 82.92 प्रतिशत मतदान हुआ. शुक्रवार को सुबह 9 बजे मतगणना शुरू हुई. भाजपा प्रत्याशी को 307, कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 262 मत और 4 मत नोटा को मिले.

उपचुनाव में भाजपा में मारी बाजी (ETV Bharat Jaipur)

पढें: अपनी ही महिला प्रधान के खिलाफ बीएपी का अविश्वास प्रस्ताव, प्रधान के पति लड़े थे निर्दलीय उपचुनाव

रिटर्निंग अधिकारी सुमन चौधरी ने विजय प्रत्याशी महावीर प्रसाद जैन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. भाजपा की जीत के बाद लोगों ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी और जीत की खुशी मनाई. वार्ड नंबर 18 के लिए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच कड़ा व सीधा मुकाबला था.

बधाई देने वालों का तांता: भाजपा के नवनिर्वाचित प्रत्याशी महावीर प्रसाद जैन के विजय होने पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. कस्बे में नवनिर्वाचित पार्षद का विजय जुलूस निकाला गया. मतगणना के दौरान रिटर्निंग अधिकारी सुमन चौधरी, तहसीलदार कृष्णा शर्मा, नायब तहसीलदार सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा.

पूर्व पार्षद का हो गया था निधन: नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 की पार्षद प्रेम आहूजा का 20 जून 2024 को निधन हो गया था, जिसके बाद वार्ड नंबर 18 में पार्षद का पद खाली चल रहा था. 9 जनवरी गुरुवार को चुनाव की तारीख तय होने के बाद भाजपा से महावीर प्रसाद जैन और कांग्रेस से दिलीप सिंह गुर्जर ने नामांकन भरा था.

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details