रांची: ईडी कारवाई के बीच भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा लगाए जा रहे आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि कहीं ना कहीं आग है इस वजह से धुआं उठ रहा है. दिल्ली में दिनभर ईडी की चली कार्रवाई और मीडिया में आ रही खबरों पर नजर रख रहे भाजपा नेता इसको लेकर संयमित बयान देते दिखे.
हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने जरुर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ हमला बोलते नजर आए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दिल्ली गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्पेशल ब्रांच की सुरक्षाकर्मी अजय सिंह गायब हैं और इन दोनों का मोबाइल भी बंद है. तब से उन्हें इडी और दिल्ली पुलिस ढूंढ रही है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा के साथ इतनी बड़ी लापरवाही का कोई दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता. उन्होंने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से इसे संज्ञान में लेने की मांग करते हुए कहा कहा है कि राज्य में विधि संवत कानून का राज कायम रखने के लिए समुचित कदम उठाने का आग्रह किया है.
इधर, भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अगर एक संवैधानिक संस्था के द्वारा जारी समन का सम्मान न करें और चुपके से अंधेरे का लाभ उठा कर गायब हो जाए तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है. बीजेपी सांसद आदित्य साहू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि झामुमो अपराधी और न्यायाधीश दोनों की भाषा बोल रहा है. राज्य की जनता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि आखिर मुख्यमंत्री कहां हैं.
ईडी की कार्रवाई के पीछे कुछ तो वजह है- सीपी सिंह:पूर्व स्पीकर और रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह ने ईडी की कारवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इडी की कार्रवाई के पीछे कुछ तो वजह है जिस कारण से लगातार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा जा रहा है. ईडी से लगातार बचने की कोशिश मुख्यमंत्री कर रहे हैं. ऐसे में यह मामला फिलहाल शांत होनेवाला नहीं है. मुख्यमंत्री कहां हैं इसे तो झारखंड मुक्ति मोर्चा ही बता सकता है. इन सबके बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा ईडी को 31 जनवरी का समय पूछताछ के लिए दिया गया है.