लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव की हार के बाद बहुत बड़ा जमावड़ा लगेगा. आमतौर पर प्रदेश कार्य समिति की बैठक में करीब 300 नेता आते थे, लेकिन इस बार इनकी संख्या लगभग 3000 होगी. लखनऊ के सबसे बड़े सभागार राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आडिटोरियम में प्रदेश कार्य समिति की बैठक होने की संभावना है. इस बार कार्य समिति के सभी सदस्यों के अलावा सभी विधायक सभी मंत्री केंद्रीय मंत्री और लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों को भी बुलाया जा रहा है.
नगर पंचायत अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्षों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन सत्र में संबोधन होगा. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और अन्य महत्वपूर्ण नेताओं के संबोधन भी होंगे. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के खराब परिणाम के बाद यह महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें भविष्य को लेकर अहम फैसला किए जा सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के आने वाले समय में जो बदलाव होने हैं उनकी आधारशिला इसी बैठक में रखी जाएगी.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की वार्षिक बैठक 14 जुलाई को होनी है. सामान्य तौर पर बैठक में 300 के करीब नेता आते हैं मगर इस बार पार्टी के बेहतर सामंजस्य के लिए बीजेपी अधिक नेताओं को बुलाएगी. बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि लखनऊ की सबसे बड़ी क्षमता वाले सभागार में यह आयोजन होगा. डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के डॉ भीमराव अम्बेडकर सभागार आयोजित किया जाएगा.