फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में पुलिस के कुछ जवानों ने वर्दी की मर्यादा को ही तार-तार कर दिया. इन पुलिसकर्मियों ने पुलिस चौकी को मयखाना बना दिया और जाम से जाम टकराए. शराब पार्टी में ही शामिल उनके किसी साथी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी हुई तो एसएसपी ने एक पुलिसकर्मी को निलंबित और 3 को लाइन हाजिर कर दिया है.
जिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वह चारों टूंडला थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी राजा का लाल पर तैनात थे. जिनमें मुख्य आरक्षी अजीत कुमार के अलावा अन्य तीन पुलिसकर्मी गौरव रावत, यशवीर सिंह और हरिश्चंद्र शामिल हैं. इनमें से अजीत कुमार को तो निलंबित किया गया है जबकि अन्य तीनों आरक्षी गौरव रावत, यशवीर सिंह और हरिश्चंद्र को लाइन हाजिर किया गया है.
बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यह चारों पुलिसकर्मी चौकी के अंदर ही शराब पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें अजीत कुमार का चेहरा तो साफ दिखाई दे रहा है जो पुलिस की वर्दी में है. पुलिस चौकी को बार बनाकर उसमें पार्टी का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस की खूब किरकिरी हुई.
लिहाजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरव दीक्षित ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि एक आरक्षी अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. बाकी अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ेंः खूंखार कुत्तों के झुंड ने 8 साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला, घर से 150 मीटर की दूरी पर घटना