ETV Bharat / state

क्यों सिनेमाघरों में नहीं चल पा रहीं हिंदी फिल्में?, बॉलीवुड की 2 अभिनेत्रियों का खुलासा - TANAAZ IRANI AND KISHWAR IN MEERUT

अभिनेत्री तनाज ईरानी और किश्वर मर्चेंट ने जताई चिंता, ओटीटी कंटेंट पर भी अपना नजरिया रखा.

ETV Bharat
जेपी एकेडमी के 'एडाप्ट ए प्लांट' कार्यक्रम में मेरठ पहुंचीं, अभिनेत्री तनाज ईरानी और किश्वर मर्चेंट (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 12:40 PM IST

मेरठ : जेपी एकेडमी के 'एडाप्ट ए प्लांट' कार्यक्रम में सोमवार को मेरठ पहुंचीं, अभिनेत्री तनाज ईरानी और किश्वर मर्चेंट ने कहा सिनेमा हॉल में फिल्म देखने को लेकर क्रश घटता जा रहा है, जिसकी एक वजह महंगाई भी है. वह कहती हैं कि मल्टीप्लेक्स में आइसक्रीम, मोमोज, पिज्जा, बर्गर और पानी की बोतल बड़ी महंगी हैं, जिस वजह से एक आम आदमी सिनेमा और मल्टीप्लेक्स तक नहीं जा रहा है. यही वजह है कि धीरे-धीरे ओटीटी का क्रेज बढ़ गया है.

ओटीटी पर सिर्फ गाली-गलौज और अश्लीलता : ओटीटी को लेकर उन्होंने कहा कि वहां क्या कुछ तक दिखाया जा रहा है ये सभी जानते हैं. गाली-गलौज और अश्लीलता खुलेआम परोसी जा रही है और आज की जनरेशन वही देख रही है. वहीं अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट ने कहा कि कोविड ने लोगों को बिगाड़ दिया अब आप घर पर बैठकर सब कुछ कर सकते हो, लोग बाहर निकलना ही नहीं चाह रहें.

कार्यक्रम में पहुंचीं अभिनेत्री तनाज ईरानी और किश्वर मर्चेंट (Video Credit; ETV Bharat)

सास-बहू टाइप सीरियल पसंद नहीं : दोनों अभिनेत्रियों ने बताया कि वे एक दूसरे की काफी समय से अच्छी दोस्त हैं. वह दोनों बताती हैं कि पहले सास-बहू को लेकर सीरियल बनते थे और काम की काफी सराहना होती थी, लोगों में क्रेज था. आज कल के लोगों ने सास-बहु टाइप के सीरियल देखना ही कम कर दिया है. बड़े बैनर की कई फिल्में समेत काफी टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी तनाज का कहना है कि वक़्त खुद को दोहराता है और उन्हें उम्मीद है फिर एक बार पूर्व की तरह ही टेस्ट बदल रहा है.

रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया : तनाज ईरानी और किश्वर मर्चेंट ने रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गलतियां तो सबसे होती हैं. रणवीर ने इतने अच्छे पॉडकास्ट कर लोगों को एन्टरटेन किया है. उनकी एक गलती का इतना बड़ा इश्यू लोगों को नहीं बनाना चाहिए था. जब कभी विराट कोहली ज़ीरो पर आउट होते हैं तो लोग बाकी सबकुछ भूलकर अमर्यादित टिप्पणी तक कर देते हैं. वहीं अगर टीम को जिता दिया तो वाह! वाही. वह कहती हैं कि भद्दे मजाक, डबल मीनिंग ने सबकुछ गड़बड़ किया है.


जानिए कौन हैं तनाज ईरानी... टीवी शो ‘जुबान संभाल के’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली तनाज ने जीवन में निजी लाइफ में भी कई उतार चढ़ाव देखें हैं, तनाज एक्टिंग के अलावा मिसेज इंडिया 2002 की रनर-अप भी रह चुकी हैं, वर्ष 2009 में उन्हें रियालिटी शो 'बिग बॉस 3' में भी हिस्सा लिया था.

उन्होंने राकेश रोशन की फ़िल्म ‘कहो ना प्यार है’ में भी रोल निभाया है. इसके अलावा ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ और '36 चाइना टाउन' 'हद कर दी आपने ' डबल गड़बड़, रहना है तेरे दिल में ' समेत अनेकों फिल्मों के अलावा टीवी शो ‘श्री’, ‘स्वाभिमान’ और ‘मेरी बीवी वंडरफुल’ जैसे टीवी शो समेत कई दर्जन सीरियल में भी काम कर चुकी इस अभिनेत्री की जिंदगी में काफी तकलीफें भी रहीं हैं.

कौन हैं एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट... भेजा फ्राई, मरने भी दो यारो, छोटी बहु, निम्मो लखनऊ वाली समेत कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. वहीं, हिप हिप हुर्रे, एक हसीना थी, इतना करो ना मुझे प्यार, हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल, प्यार की ये एक कहानी और कैसी ये यारियां टीवी शो समेत रियालिटी शो बिग बॉस 9 में प्रतियोगी रहीं किश्वर बड़े पर्दे पर भी कई फ़िल्म में काम कर चुकी हैं, वहीं कई और चर्चित सीरियल में काम करके अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : आगरा; ताज महोत्सव में रैंप पर उतरा हिंदुस्तान, देखें वीडियो

मेरठ : जेपी एकेडमी के 'एडाप्ट ए प्लांट' कार्यक्रम में सोमवार को मेरठ पहुंचीं, अभिनेत्री तनाज ईरानी और किश्वर मर्चेंट ने कहा सिनेमा हॉल में फिल्म देखने को लेकर क्रश घटता जा रहा है, जिसकी एक वजह महंगाई भी है. वह कहती हैं कि मल्टीप्लेक्स में आइसक्रीम, मोमोज, पिज्जा, बर्गर और पानी की बोतल बड़ी महंगी हैं, जिस वजह से एक आम आदमी सिनेमा और मल्टीप्लेक्स तक नहीं जा रहा है. यही वजह है कि धीरे-धीरे ओटीटी का क्रेज बढ़ गया है.

ओटीटी पर सिर्फ गाली-गलौज और अश्लीलता : ओटीटी को लेकर उन्होंने कहा कि वहां क्या कुछ तक दिखाया जा रहा है ये सभी जानते हैं. गाली-गलौज और अश्लीलता खुलेआम परोसी जा रही है और आज की जनरेशन वही देख रही है. वहीं अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट ने कहा कि कोविड ने लोगों को बिगाड़ दिया अब आप घर पर बैठकर सब कुछ कर सकते हो, लोग बाहर निकलना ही नहीं चाह रहें.

कार्यक्रम में पहुंचीं अभिनेत्री तनाज ईरानी और किश्वर मर्चेंट (Video Credit; ETV Bharat)

सास-बहू टाइप सीरियल पसंद नहीं : दोनों अभिनेत्रियों ने बताया कि वे एक दूसरे की काफी समय से अच्छी दोस्त हैं. वह दोनों बताती हैं कि पहले सास-बहू को लेकर सीरियल बनते थे और काम की काफी सराहना होती थी, लोगों में क्रेज था. आज कल के लोगों ने सास-बहु टाइप के सीरियल देखना ही कम कर दिया है. बड़े बैनर की कई फिल्में समेत काफी टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी तनाज का कहना है कि वक़्त खुद को दोहराता है और उन्हें उम्मीद है फिर एक बार पूर्व की तरह ही टेस्ट बदल रहा है.

रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया : तनाज ईरानी और किश्वर मर्चेंट ने रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गलतियां तो सबसे होती हैं. रणवीर ने इतने अच्छे पॉडकास्ट कर लोगों को एन्टरटेन किया है. उनकी एक गलती का इतना बड़ा इश्यू लोगों को नहीं बनाना चाहिए था. जब कभी विराट कोहली ज़ीरो पर आउट होते हैं तो लोग बाकी सबकुछ भूलकर अमर्यादित टिप्पणी तक कर देते हैं. वहीं अगर टीम को जिता दिया तो वाह! वाही. वह कहती हैं कि भद्दे मजाक, डबल मीनिंग ने सबकुछ गड़बड़ किया है.


जानिए कौन हैं तनाज ईरानी... टीवी शो ‘जुबान संभाल के’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली तनाज ने जीवन में निजी लाइफ में भी कई उतार चढ़ाव देखें हैं, तनाज एक्टिंग के अलावा मिसेज इंडिया 2002 की रनर-अप भी रह चुकी हैं, वर्ष 2009 में उन्हें रियालिटी शो 'बिग बॉस 3' में भी हिस्सा लिया था.

उन्होंने राकेश रोशन की फ़िल्म ‘कहो ना प्यार है’ में भी रोल निभाया है. इसके अलावा ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ और '36 चाइना टाउन' 'हद कर दी आपने ' डबल गड़बड़, रहना है तेरे दिल में ' समेत अनेकों फिल्मों के अलावा टीवी शो ‘श्री’, ‘स्वाभिमान’ और ‘मेरी बीवी वंडरफुल’ जैसे टीवी शो समेत कई दर्जन सीरियल में भी काम कर चुकी इस अभिनेत्री की जिंदगी में काफी तकलीफें भी रहीं हैं.

कौन हैं एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट... भेजा फ्राई, मरने भी दो यारो, छोटी बहु, निम्मो लखनऊ वाली समेत कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. वहीं, हिप हिप हुर्रे, एक हसीना थी, इतना करो ना मुझे प्यार, हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल, प्यार की ये एक कहानी और कैसी ये यारियां टीवी शो समेत रियालिटी शो बिग बॉस 9 में प्रतियोगी रहीं किश्वर बड़े पर्दे पर भी कई फ़िल्म में काम कर चुकी हैं, वहीं कई और चर्चित सीरियल में काम करके अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : आगरा; ताज महोत्सव में रैंप पर उतरा हिंदुस्तान, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.