उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में BJP कार्य समिति की बैठक संपन्न, युवा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह - BJP Working Committee Meeting

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 15, 2024, 10:50 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 11:03 PM IST

BJP Working Committee Meeting उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी की कार्य समिति की एक दिवसीय बैठक संपन्न हो गई है. इस बैठक में शामिल 1 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं का जोश कार्य समिति की बैठक के बाद देखने को मिला.

BJP Working Committee Meeting
उत्तराखंड में BJP कार्य समिति की बैठक संपन्न (PHOTO-ETV BHARAT)

उत्तराखंड में BJP कार्य समिति की बैठक संपन्न (VIDEO -ETV BHARAT)

देहरादूनःउत्तराखंड में भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बड़ी बैठक आयोजित की गई. जिसमें केंद्र से लेकर प्रदेश तक के बड़े नेता शामिल रहे. कार्य समिति की बैठक में 1000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को भौतिक रूप से शामिल होने का मौका मिला. इन कार्यकर्ताओं में प्रदेश भर के कोने-कोने से आए युवा कार्यकर्ता भी शामिल थे. युवा कार्यकर्ताओं में ज्यादातर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य थे. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उत्तराखंड में भविष्य की राजनीति को लेकर क्या सोचते हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत ने जानने की कोशिश की.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बची सिंह रावत के पुत्र एवं उत्तराखंड भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत कहते हैं कि इस तरह की बैठकों से देश और प्रदेश में काम कर उनके वरिष्ठ नेताओं की सोच और उनके विचारों को लेकर जानकारी मिलती है. आज के दौर में चल रहे टेंड से मिलान करने का एक सुनहरा मौका मिलता है.

शशांक ने आगे कहा, इन बैठकों के जरिए उनके वरिष्ठ नेताओं की सोच और उसे आगे किस तरह से धरातल पर उतरना है, उसको लेकर उनके साथियों के साथ विचार विमर्श होता है. यही नहीं, उनके कुछ और साथियों से भी हमने बातचीत की. बातचीत में यह सामने आया कि भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के सदस्य आज की युवा पीढ़ी के संपर्क में है. वह जानते हैं कि आज समाज किस तरफ जा रहा है. वह पार्टी की रीति नीति को समाज के साथ कोऑर्डिनेशन को लेकर के लगातार काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःभाजपा कार्यसमिति बैठक: सीएम धामी बोले- उत्साह लेकर जाएंगे कार्यकर्ता, पांचों लोकसभा सीटें जीतने पर जताया आभार

Last Updated : Jul 15, 2024, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details