देहरादूनःउत्तराखंड में भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बड़ी बैठक आयोजित की गई. जिसमें केंद्र से लेकर प्रदेश तक के बड़े नेता शामिल रहे. कार्य समिति की बैठक में 1000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को भौतिक रूप से शामिल होने का मौका मिला. इन कार्यकर्ताओं में प्रदेश भर के कोने-कोने से आए युवा कार्यकर्ता भी शामिल थे. युवा कार्यकर्ताओं में ज्यादातर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य थे. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उत्तराखंड में भविष्य की राजनीति को लेकर क्या सोचते हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत ने जानने की कोशिश की.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बची सिंह रावत के पुत्र एवं उत्तराखंड भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत कहते हैं कि इस तरह की बैठकों से देश और प्रदेश में काम कर उनके वरिष्ठ नेताओं की सोच और उनके विचारों को लेकर जानकारी मिलती है. आज के दौर में चल रहे टेंड से मिलान करने का एक सुनहरा मौका मिलता है.