अनूपपुर। शहडोल लोकसभा क्षेत्र की भाजपा सांसद प्रत्याशी हिमाद्री सिंह मतगणना स्थल अनूपपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंची. जहां उन्होंने जीत के बाद शहडोल लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए सबसे पहले कौन से कार्य प्राथमिकता के रूप में करेंगे, इसका जवाब देते हुए कहा "क्षेत्र के विकास के लिए पहले भी मैंने कोई कमी नहीं छोड़ी और जीत के बाद भी यह प्रयास जारी रहेगा. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार को लेकर के शहडोल लोकसभा क्षेत्र को सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होगी."
बेरोजगारी व पलायन के मुद्दे पर काम करेंगे
इसके साथ ही पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में बेरोजगारी और पलायन को लेकर उन्होंने कहा "जल्द ही इसके लिए कार्ययोजना बनाएंगे. पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जाएगा. कृषि तथा उद्यान के क्षेत्र में शहडोल लोकसभा क्षेत्र को आगे ले जाना पहली प्राथमिकता होगी." हिमाद्री सिंह ने सभी मतदाताओं का आभार जताया. जीत मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. मिठाइयां बांटी गईं.
ALSO READ: |