मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी. रामपुर: छेड़छाड़ से तंग आकर महिला भाजपा नेता की आठवीं क्लास की बेटी ने सुसाइड कर लिया था. आत्महत्या के इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी. बुधवार देर रात पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने मुख्य आरोपीय कुणाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. मुख्य आरोपी है कुणाल गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अब तक की जांच में यह ज्ञात हुआ है कि जो इस घटना का मुख्य अभियुक्त है उसकी लड़की के साथ कुछ समय से जान पहचान थी. जिसका इस संबंध में उसके घर वालों से कुछ विवाद भी हुआ था.
अभी हाल में छात्रा का एक फोटो मुख्य अभियुक्त द्वारा अपने दोस्तों को भेजा गया था. इसकी जानकारी छात्रा के घर वालों को होने पर इस बात को लेकर इनका आपस में कुछ विवाद हुआ था. मंगलवार को दोनों पक्ष में समझौता भी हो गया था जिसमें लिखित रूप से मुख्य अभियुक्त ने आश्वासन दिया था कि इस तरह की गतिविधि आगे नहीं की जाएगी.
उसके बाद किसी कारण से बच्ची ने आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की बात सामने आई है. पुलिस ने मुख्य आरोपी कुणाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. शेष उसके दो अन्य दोस्तों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.
ये भी पढ़ेंः BJP नेता की बेटी छेड़छाड़, रेप की कोशिश: समझौते के बाद भी नहीं माने आरोपी; लड़की ने किया सुसाइड