रायपुर:उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने एक बार फिर ये दावा किया है कि वो उपचुनाव में जीत दर्ज करेंगे. रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव होना है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल इस सीट से चुनाव जीते. चुनाव जीतने के बाद वो साय कैबिनेट में मंत्री बने. लोकसभा चुनाव में सीटिंग विधायक बृजमोहन अग्रवाल को पार्टी ने रायपुर लोकसभा सीट से टिकट दे दिया. बृजमोहन अग्रवाल ने सासंद के चुनाव में भी जीत दर्ज की. चुनाव जीतने के बाद उनको विधायक के पद से इस्तीफा देना पड़ा. बृजमोहन के इस्तीफे के बाद से रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.
''उपचुनाव में रायपुर दक्षिण सीट पर खिलेगा कमल'': डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि हरियाणा में जो स्थिति कांग्रेस की हुई है वो किसी से छिपी नहीं है. अरुण साव ने दावा किया है कि उपचुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिलने वाली है. अरुण साव ने कहा कि रायपुर दक्षिण सीट पर हमेशा से बीजेपी का दबदबा रहा है. रायपुर दक्षिण सीट की जनता हमेशा से ही बीजेपी के साथ रही है. उपचुनाव में भी जनता बीजेपी के साथ जाएगी. पांच सालों के शासन में कांग्रेस का रुख जनता जान चुकी है. रायपुर दक्षिण सीट हमारी परंपरागत सीट रही है. हम फिर से वहां जीत दर्ज करेंगे.