पटना : नवरात्रि के पहले दिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मछली खाने का वीडियो क्या डाला, जिसमें वो मछली खाते दिख रहे हैं. जिसके बाद विरोधी भड़क गए. सवाल उठा तो तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने जवाब भी दिया. तेजस्वी ने कहा कि मैं, इन लोगों का आईक्यू टेस्ट ले रहा था, जिसमें ये लोग (बीजेपी) फंस गए. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी विरोधियों को खूब सुनाया. बता दें कि 9 अप्रैल मंगलवार को नवरात्रि शुरू हो गई है.
''ये हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी. इसलिए हमने IQ Test किया था. ये लोग पढ़ते-लिखते तो है नहीं, जानकारी तो है नहीं, हम IQ Test ले रहे थे, इसलिए इनके फॉलोवर्स का टेस्ट लेने के लिए शेयर किया था और हम सही साबित हुए हैं.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
मछली खाकर क्या बोले मुकेश सहनी ? :वहीं नवरात्रि में मछली खाने के सवाल पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि, यह वीडियो 8 अप्रैल का है. तेजस्वी जी ने अपनी ट्वीट में लिखा है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी के लोगों को मिर्ची लगेगी, वे (बीजेपी) हमसे मिर्ची मांग कर ले लेते. इस तरह का बयान, जो इस वीडियो पर दे रहे हैं, वह कहीं से ठीक नहीं है. खाना-पीना सबका अधिकार है. जो लोग उसे सनातन से जोड़कर देख रहे हैं वह गलत है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो 8 अप्रैल का है जबकि भाजपा के लोग इसे नवरात्र में मछली खाने का बात कर रहे हैं जो कहीं से भी ठीक नहीं है.
''हम भी हिंदू धर्म, सनातन को मानते हैं. यह वीडियो तेजस्वी जी ने आईक्यू टेस्ट के लिए ही सोशल मीडिया पर डाला था और बीजेपी के लोगों ने उस पर प्रतिक्रिया देकर यह बताया कि यह वीडियो नवरात्र का है, जो कहीं से भी उचित नहीं है. बीजेपी के लोग ऐसे ही धर्म के नाम पर लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश करते हैं. लेकिन इससे इस बार उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है.''- मुकेश साहनी, वीआईपी, प्रमुख
वीडिया में क्या है :बता दें कि रविवार को तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन!. वीडियो में तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मछली और रोटी खाते दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो मंगलवार को नवरात्रि के पहले दिन पोस्ट किया. लेकिन उसमें तारीख दिनांक- 08/04/2024 भी डाली गई थी.
सहनी के साथ मछली खाते नजर आए तेजस्वी :वीडियो में चुनाव प्रचार के बीच दोनों नेता हेलीकॉप्टर में ही लंच करते नजर आए. दोनों नेता एक दूसरे से बात करते हुए सुने जा सकते हैं. तेजस्वी कहते है कि हमने पूरे दिन प्रचार किया हैं, इस बीच 10-15 मिनट का समय मिला, जिसमें वो खाना खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी आज चेचरा मछली लाएं हैं, मछली बहुत स्वादिष्ठ है. साथ में रोटी, नमक, प्याज और हरी मिर्च भी है.
लंच में खाया चेचरा मछली : वीडियो में तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बाहर बहुत गर्मी है, लू चल रही है. इस कारण उन्होंने अपने साथ सत्तू, बेल का जूस और तरबूज का जूस भी रखा है. आखिर में उन्होंने लंच के लिए मुकेश सहनी को धन्यवाद भी कहा.