नई दिल्ली: दिल्ली सीएम आवास के निर्माण में लापरवाही और आप सरकार में भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन के लिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी सांसद, एमसीडी के नेता और पार्षद सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हैं.
राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में लाखों रुपये की सजावट पर भाजपा कि तरफ से भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. जिस पर भाजपा आज अरविंद केजरीवाल के बंगले का घेराव कर रही है. जिसे देखते हूए घर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप की राजनीति जारी हैं.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आज बीजेपी केजरीवाल के फिरोजशाह स्थित सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि भाजपा कार्यकर्ता उनके घर तक ना पहुंच पायें.
कई लेयर में बैरिकेडिंग
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर कई लेयर में बैरिकेडिंग की गई है और काफी भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है. अर्ध सैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है. महिला पुलिसकर्मी भी लगाई गई है. बीजेपी आज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शीश महल को लेकर प्रचंड प्रदर्शन क रही है, उससे पहले ही दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि प्रदर्शनकारी बीजेपी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास तक ना पहुंच पाएं.
विरोध के पीछे की क्या है वजह?
दिल्ली बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से बंगले के निर्माण में बरती गई अनियमितताओं को लेकर उनसे सवाल पूछ रहे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पूर्व सीएम को इसका जवाब देना होगा कि उनके पास इतना धन कैसे आया. सीएम आवास कैसे बनाया.
भाजपा आम आदमी पार्टी पर क्यों है हमलावर?
दरअसल दिल्ली में कथित तौर पर हुए शराब घोटाले, स्वास्थ्य विभाग में घोटाला और शीश महल को लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आज दिल्ली के अलग-अलग मोर्चा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी वर्ष नेता और सांसद विधायक अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अरविंद केजरीवाल के शीश महल को लेकर हमलावर है.