दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP  ने  प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ के ऑफर का लगाया आरोप, भाजपा ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी - VIRENDRA SACHDEVA ON AAP ALLEGATION

आप सांसद संजय सिंह ने लगाया था खरीदो फरोख्त के लिए ऑफर देने का आरोप

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 7, 2025, 8:19 AM IST

Updated : Feb 7, 2025, 11:40 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे. जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को भाजपा द्वारा 15-15 करोड़ रुपये देने के ऑफर का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा लगाए गए इस आरोप का अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन किया है. भाजपा ने अब कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है.

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है को संजय सिंह अपना आरोप वापस लेकर भाजपा से माफी मांगे या कानूनी नोटिस के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि संजय सिंह ध्यान रखें की विधायकों को पैसे के ऐसे ही झूठे ऑफर के पहले लगाए गए आरोपों में उनकी मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना जमानत पर हैं. संजय सिंह का भाजपा द्वारा "आप" के विधायक प्रत्याशियों को लोभ प्रलोभन का आरोप उनकी हताशा का परिणाम है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही साफ दिख रहा था की अरविंद केजरीवाल सहित सभी आम आदमी पार्टी नेता निश्चित दिख रही हार से बौखला चुके हैं. बुधवार को मतदान में जनता द्वारा नाकारे जाने का परिणाम है की बौखलाए "आप" नेता अब पूरी तरह हताश हैं और उसी हताशा में ओछे आरोपों पर उतर आए हैं. सचदेवा ने कहा है कि संजय सिंह अपना आरोप वापस लेकर भाजपा से माफी मांगे या कानूनी नोटिस के लिए तैयार रहें.

बता दें कि चुनाव परिणाम आने से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा लगाए गए उक्त आरोप के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर लिखा था कि कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे. अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके. पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 7, 2025, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details