दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंत्री आतिशी पर बीजेपी ने साधा निशाना, गिनाए केंद्र सरकार के दिए गए फंड - DELHI BJP ON ATISHI STATEMENT - DELHI BJP ON ATISHI STATEMENT

DELHI BJP ON ATISHI STATEMENT ON BUDGET: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के केंद्रीय बजट पर दिए गए बयान पर दिल्ली बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि आतिशी को झूठ बोलने की आदत है. केंद्र सरकार ने दिल्ली को लगातार राशि आवंटित की है. 20 हजार करोड़ रुपए सीधे सीधे दिए गए. बाकी कई बड़े प्रोजेक्ट पर दिल्ली में काम चल रहा है.

आतिशी के बजट में कुछ नहीं मिलने के बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना,
आतिशी के बजट में कुछ नहीं मिलने के बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना, (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 24, 2024, 7:35 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय बजट में दिल्ली की हिस्सेदारी पर AAP और भाजपा आमने-सामने है. शिक्षा मंत्री आतिशी के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली को 20 हजार करोड़ रुपए सीधे सीधे दिए गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य बजट में 12.9 % की बढ़ोतरी की गई है. कुल 90 हजार 658 करोड़. दिल्ली मेट्रो लगभग 53 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए. आतिशी जी बताएं की यह पैसे कहां से आए?

जाम मुक्त करने के लिए 30 हजार करोड़ दिएःभाजपा नेताओं ने कहा किजिस डीटीसी की आतिशी बात करती हैं उस पर 25 लाख रुपए खर्च करते हैं. दिल्ली को जाम मुक्त करने के लिए 30 हजार करोड़ दिए गए. इसी के साथ 35 हजार करोड़ पहले से ही वर्किंग प्रोग्रेस में है. लेकिन दिल्ली की सरकार को यह समझ में नहीं आएगा क्योंकि उन्हें तो बस झूठ बोलना है. अगर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पीएम आवास योजना को लागू कर दिया होता तो दिल्ली के कई गरीब लोगों को उसका लाभ मिल सकता था. मगर इनकी गंदी राजनीति की वजह से ऐसा नहीं हुआ, आयुष्मान योजना की वजह से भी कई लोगों को मेडिकल सुविधाएं मिलती, मगर इनकी वजह से उस से भी दिल्ली की जनता वंचित है.

हाइवे के लिए 1 लाख करोड़ से ज्यादा दियाःउन्होंने कहा कि12 हजार करोड़ रुपए का काम दिल्ली से देहरादून के लिए काम चल रहा, दिल्ली से मुंबई तक 1382km हाइवे का काम 1 लाख से भी ज्यादा करोड़ का काम किया जा रहा है. आरआरटीएस जिसका उद्घाटन गाजियाबाद में हुआ था. इसी के साथ स्वास्थ के क्षेत्र में दिल्ली के अस्पतालों में काम हो रहा, मगर राजनीतिक द्वेष के चलते इन लोगों को यह सब काम नजर नहीं आते. दिल्ली की भ्रष्टाचारी सरकार भारत सरकार के हर विकास के काम से बचने के काम करती है, अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए लगातार झूठ बोलना ही इनका चरित्र है.

ये भी पढ़ें :'बजट में दिल्ली को मिला जीरो...', AAP ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

बजट का फोकस 4 बड़े तत्वों परःप्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मैं नहीं समझ पा रहा कि किन परिस्थितियों में आतिशी कहती हैं कि दिल्ली को बजट में कुछ नहीं मिला? पहली बार ऐसा हुआ कि बजट का फोकस 4 बड़े तत्वों पर आया, रोजगार, एमएसएमई, मिडिल क्लास? जिसका लाभ दिल्लीवासियों को भी मिलेगा. मगर आम आदमी पार्टी ने कसम खा रखी है कि दिल्ली का काम न हो.

ये भी पढ़ें :Budget 2024: केंद्रीय करों में से दिल्ली सरकार को थी 10 हजार करोड़ मिलने की उम्मीद, मिला 325 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details